दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

असम में बाढ़ से 71 मौतें, आगे और बारिश का अनुमान - हिमाचल प्रदेश

असम में बाढ़ के कारण हालात बिगड़ते जा रहे हैं. ब्रह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियां उफान पर हैं. राज्य के 3200 से ज्यादा गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि आगामी दिनों में क्षेत्र में और बारिश होगी. विभाग ने मुंबई में बारिश के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया और हिमाचल प्रदेश में मौसम के लिए 'यैलो' स्तर की चेतावनी जारी की गई है.

flood situation in assam
असम में बाढ़

By

Published : Jul 17, 2020, 1:34 PM IST

नई दिल्ली : असम में बृहस्पतिवार को बाढ़ से पांच लोगों की मौत हो गई, वहीं मुंबई में वर्षा जनित घटनाओं में दो लोगों की मौत हुई. इस दौरान देश के उत्तरी हिस्से में हल्की बारिश हुई तथा मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी दिनों में क्षेत्र में और बारिश होगी.

मौसम विभाग ने मुंबई में बारिश के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है और 17 से 20 जुलाई के बीच दिल्ली में बारिश का अनुमान जताया है.

हिमाचल प्रदेश में आगामी दिनों में बारिश के मौसम के लिए 'यैलो' स्तर की चेतावनी जारी की गई है तथा उत्तरप्रदेश, पंजाब और हरियाणा में भी बारिश का अनुमान जताया गया है.

असम के 33 में से 27 जिलों में करीब 40 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. मुंबई में इमारत गिरने की दो घटनाओं में कम से कम 15 लोग घायल हो गए.

बारिश नहीं होने से दिल्ली में गर्मी का प्रकोप बना हुआ है. जबकि उत्तरप्रदेश में हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश हुई. हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में भी हल्की बारिश हुई.

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) ने बताया कि मोरिगांव में दो लोगों तथा लखीमपुर, बारपेट और गोलपाड़ा जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई.

असम में इस साल बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में 97 लोगों की मौत हुई है. इसमें 71 लोगों की मौत बाढ़ से और 26 लोगों की मौत भूस्खलन के कारण हुई

एएसडीएमए ने बताया कि धेमाजी, लखीमपुर, बिस्वनाथ, सोनितपुर, दरांग, बक्सा, नलबाड़ी, बारपेटा, चिरांग, बोंगाइगांव, तिनसुकिया आदि जिले बाढ़ की चपेट में हैं.

धुबरी में 8.72 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं . बारपेटा में 4.78 लाख लोग और गोलपाड़ा की 4.28 लाख से ज्यादा आबादी प्रभावित हुई है .

पढ़ें-जम्मू-कश्मीर : कटरा में आया 3.9 तीव्रता का भूकंप

मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने काजीरंगा राष्ट्रीय पार्क के कुछ क्षेत्रों का जायजा लिया. वह गोराकाटी, मोरा दिफालू और मुर फूलोनी में कुछ कैंपों में भी गए.

एएसडीएमए ने बताया कि 3218 गांव में बाढ़ का पानी है और 1,31,368.27 हेक्टेयर की फसल बर्बाद हो चुकी है.

प्रशासन ने बताया कि 24 जिलों में 748 राहत शिविर चलाए जा रहे हैं जहां पर 49,313 लोगों ने शरण ले रखी है.

उत्तरप्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कुछ स्थानों पर हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश हुई .

राज्य में कानपुर और अलीगढ़ में अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

पढ़ें-24 घंटे में लगभग 35 हजार नए केस, 25 हजार से ज्यादा मृत

हिमाचल प्रदेश में उना में अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य में 18 और 19 जुलाई को भारी बारिश के संबंध में 'यैलो' चेतावनी जारी की गई है.

राजस्थान में कुछ भागों में हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की गई. उदयपुर में अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश का अनुमान है.

हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्से में हल्की बारिश हुई. चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

हरियाणा के अंबाला में 35.2 डिग्री तापमान रहा. पंजाब के अमृतसर में हल्की बारिश हुई और यहां अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details