नई दिल्ली : असम में बृहस्पतिवार को बाढ़ से पांच लोगों की मौत हो गई, वहीं मुंबई में वर्षा जनित घटनाओं में दो लोगों की मौत हुई. इस दौरान देश के उत्तरी हिस्से में हल्की बारिश हुई तथा मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी दिनों में क्षेत्र में और बारिश होगी.
मौसम विभाग ने मुंबई में बारिश के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है और 17 से 20 जुलाई के बीच दिल्ली में बारिश का अनुमान जताया है.
हिमाचल प्रदेश में आगामी दिनों में बारिश के मौसम के लिए 'यैलो' स्तर की चेतावनी जारी की गई है तथा उत्तरप्रदेश, पंजाब और हरियाणा में भी बारिश का अनुमान जताया गया है.
असम के 33 में से 27 जिलों में करीब 40 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. मुंबई में इमारत गिरने की दो घटनाओं में कम से कम 15 लोग घायल हो गए.
बारिश नहीं होने से दिल्ली में गर्मी का प्रकोप बना हुआ है. जबकि उत्तरप्रदेश में हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश हुई. हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में भी हल्की बारिश हुई.
असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) ने बताया कि मोरिगांव में दो लोगों तथा लखीमपुर, बारपेट और गोलपाड़ा जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई.
असम में इस साल बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में 97 लोगों की मौत हुई है. इसमें 71 लोगों की मौत बाढ़ से और 26 लोगों की मौत भूस्खलन के कारण हुई
एएसडीएमए ने बताया कि धेमाजी, लखीमपुर, बिस्वनाथ, सोनितपुर, दरांग, बक्सा, नलबाड़ी, बारपेटा, चिरांग, बोंगाइगांव, तिनसुकिया आदि जिले बाढ़ की चपेट में हैं.
धुबरी में 8.72 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं . बारपेटा में 4.78 लाख लोग और गोलपाड़ा की 4.28 लाख से ज्यादा आबादी प्रभावित हुई है .