दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

FLOOD UPDATE : चार राज्यों में 'जल प्रलय', 117 लोगों की मौत, बचाव कार्य जारी - situation of flood

बाढ़ की तस्वीर.

By

Published : Aug 10, 2019, 10:42 AM IST

Updated : Aug 10, 2019, 11:24 PM IST

23:20 August 10

चार राज्यों में 117 लोगों की मौत

  • केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि आठ अगस्त से राज्य में वर्षाजनित घटनाओं में 57 लोगों की जान चली गयी जबकि आठ जिलों में 80 भूस्खलन हुए हैं.
  • कर्नाटक में बाढ़ की स्थित और बिगड़ गयी एवं वर्षा जनित घटनाओं में मरने वालों की संख्या 24 हो गयी.
  • गुजरात में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 19 लोगों की जान जा चुकी है.
  • महाराष्ट्र में बाढ़ की वजह से अबतक 17 लोगों की मौत हो गयी है. बाढ़ की सबसे अधिक मार झेलने वाले सांगली और कोल्हापुर जिलों में पानी घटने लगा है.
     

22:10 August 10

महाराष्ट्र : चार लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया

लाखों लोगों को सुरक्षित बचाया गया
  • महाराष्ट्र में बाढ़ग्रस्त इलाकों से अब तक चार लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.
  • सांगली तथा कोल्हापुर जिलों में बाढ़ का पानी कम होना शुरू हो गया है.
  • जिन लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है उनमें कोल्हापुर और सांगली के 3.78 लाख लोग भी शामिल हैं.
  • राज्य सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार समूचे राज्य में बाढ़ प्रभावित इलाकों से 4,24,333 लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.
  • बाढ़ से राज्य में 69 तालुकाओं में 761 गांव प्रभावित हुए हैं.
     

21:07 August 10

महाराष्ट्र में वोट डूबी

महाराष्ट्र के सांगली में वोट डूबने से अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है. यह वोट बचाव कार्य में लगी हुई थी.

20:56 August 10

स्कूल छात्राओं को बाढ़ से बचाती एनडीआरएफ टीम


गुजरात में एनडीआरआफ की टीम ने मोरबी जिले में एक स्कूल से शिक्षकों और छात्राओं को बाढ़ से बचाया. कस्तूरबा गांधी गर्ल्स स्कूल से 47 छात्राओं और छह शिक्षकों को रेस्क्यू कर बचाया गया.

20:43 August 10

कर्नाटक में भारी बाढ़

कर्नाटक में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 27 पहुंच चुकी है. बाढ़ में स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन का स्टेडियम भी बाढ़ में डूब गया है.

20:37 August 10

पूर्व केंद्रीय मंत्री को बाढ़ से बचाया गया

पूर्व केंद्रीय मंत्री बी जनार्दन पुजारी को उनके घर से रेस्क्यू कर बचाया गया है.

20:25 August 10

मलप्पुमरम में बाढ़

भारतीय वायुसेना के विमानों से केरल में मलप्पुरम के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत-बचाव कार्य चलाया जा रहा है. केरल में कुल 51 लोगों की मौत हो चुकी है. बाढ़ के कारण आठ जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है.

20:21 August 10

केरल में बचाव कार्य के दौरान एनडीआरएफ टीम

केरल के पलक्कड़ जिले के अट्टापडी के पास शनिवार को बचावकर्मियों ने दो घंटे का अभियान चलाकर एक आठ माह की गर्भवती महिला सहित छह अन्य लोगों को बाढ़ से बचा लिया. अट्टापडी के पास भवानी नदी के बीच वह एक छोटे-से द्वीप जैसे जमीन के टुकड़े पर फंसे हुए थे. पिछले तीन दिनों से क्षेत्र में भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते नदी में बाढ़ आ गई है.

14:55 August 10

कर्नाटक में बाढ़ से 6000 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान

मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा

कर्नाटक सरकार ने राज्य में मूसलाधार बारिश और बाढ़ से 6000 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया है. राज्य में बारिश से संबंधित विभिन्न घटनाओं में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है.

मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कहा कि यह 45 वर्षों में सबसे बड़ी आपदा है. साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने केंद्र से राहत के तौर पर 3000 करोड़ रुपये मांगे हैं.

उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, हम बारिश में क्षतिग्रस्त हुए मकानों के पुन: निर्माण की योजना बना रहे हैं। कुछ गांवों को तो पूरी तरह से पुनर्निर्माण की जरूरत होगी.

उन्होंने कहा, अभी तक बारिश से संबंधित विभिन्न घटनाओं में 24 लोगों की मौत हो चुकी है. 

येदियुरप्पा ने कहा कि एनडीआरएफ और सशस्त्र बलों के दल बचाव एवं राहत कार्यों में लगे हैं.

14:44 August 10

महाराष्ट्र में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का जायजा लेने पहुंचे मु्ख्यमंत्री

महाराष्ट्र में बाढ़ से सबसे ज्यादा कोल्हापुर सांगली जिला प्रभावित है. आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस दोनों जिला में बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया.

13:53 August 10

वायनाड में भूस्खलन, बचाव अभियान शुरू

वायनाड में भूस्खलन

केरल के वायनाड में लगातार बारिश से मेप्पडी पंचायत के पुथुमाला गांव में भूस्खलन हो गया. इसके बाद राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल, अग्निशमन विभाग, और वन विभाग के अधिकारी लोगों के तलाश और बचाव अभियान में सक्रिय हो गए हैं.
 

13:41 August 10

कर्नाटक में तुंग नदी का जलस्तर बढ़ा, आस-पास के इलाकों में बाढ़

कर्नाटक में तुंग नदी जलस्तर में वृद्धि होने से शिवमोग्गा जिले के विद्या नगर में आवासीय क्षेत्रों  में बाढ़ आ गई. दमकल विभाग के कर्मचारी बाढ़ में फसें लोगों को बचाव कर रहे हैं.
 

13:34 August 10

बाढ़ से तीन राज्यों में मौत का आंकड़ा पंहुचा 100 के पार

महाराष्ट्र में बाढ, देखे वीडियो

बाढ़ का कहर देश में लगातार बढता जा रहा है. देश के केवल तीन राज्यों में बाढ़ से मौत का आंकड़ा 100 के पार चला गया है.

केरल में 6 जिलों मेंऔरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. केरल में बाढ़ से अब तक 44 लोगों की मौत हो चुकी है. 

कर्नाटक में बाढ़ का प्रभाव बढ़ता जा रहा है. बाढ़ से लगातार मौत की संख्या बढ़ती जा रही है. यहां पर बाढ़ से मरने वालों की संख्या 27 हो गई है. 

महाराष्ट्र में कई दिनों से बाढ़ है. कोल्हापुर सांगली दोनों जिले जलमग्न हो गए है. बाढ़ में फसें लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है. महाराष्ट्र में बाढ़ ने 29 लोगों की जिंदगी मौत में तब्दील कर  दिया.

13:01 August 10

कर्नाटक में भारी बारिश से भूस्खलन

कर्नाटक में भूस्खलन

कर्नाटक में भारी बारिश से करवर के पास भूस्खलन हो गया है. भूस्खलन के कारण  कोंकण रेल सेवा को रद्द कर दिया गया है.

11:50 August 10

केरल में बाढ़ का कहर जारी, 44 लोगों की मौैत

केरल में बाढ़ का कहर

केरल में बाढ़ का कहर जारी है. बाढ़ से 44 लोगों की मौत हो गई है. प्रदेश के 6 जिलों में औरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है.
पलक्कड़, इडुक्की, कासरगोड, कन्नूर, वायनाड, कोज़िकोड, मलप्पुरम, इर्नकुलम जिलों में भारी बारिश के कारण रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है.
रेड अलर्ट क्षेत्र में 3 बजे बनसुरा सागर डैम को खोला जाएगा. 
वायनाड के सांसद कल वायनाड और मलप्पुरम बाढ़ क्षेत्र का दौरा करेंगे.

11:32 August 10

वायनाड में बाढ़ से बचाव कर्मियों ने नवजात शिशु को बचाया

बाढ़ से बचाया गया नवजात शिशु

केरल में लगातार  प्रशासन द्वारा बचाव अभियान जारी है. वायनाड के बाढ़ प्रभावित इलाके से लोगो को बचाया जा रहा है. बचाव कर्मियों ने वायनाड से एक नवजात शिशु को बचाकर सुरक्षित जगह पर पहुंचा दिया है.

11:20 August 10

केरल में बचाव अभियान जारी

वायनाड में लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाती सेना

केरल के वायनाड में आई बाढ़ में कई लोग फंस गए है. इन लोगों को सेना बचा कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा रही  है. बता दें कि केरल में सबसे ज्यादा बाढ़ का कहर वायनाड और मलप्पुरम में है.

10:58 August 10

कर्नाटक में बाढ़ का कहर, देखे वीडियो

कर्नाटक में बाढ़ का कहर

कर्नाटक में बाढ़ का प्रकोप जारी है. बाढ़ से 12 लोगों की मौत हो चुकी है. मौसम विभाग के अनुसार कर्नाटक में अगले 24 घंटों में भारी बारिश होने की उम्मीद है. 

जदएस सुप्रीमो एच डी देवगौड़ा ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि कर्नाटक में बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए.

10:43 August 10

महाराष्ट्र में बाढ़ की स्थिति, देखे वीडियो

महाराष्ट्र में बाढ़

महाराष्ट्र में बाढ़ का कहर जारी है. कोल्हापुर, सांगली समेत 5 जिले बाढ़ की चपेट में है. अभी तक बाढ़ से 29 लोगों की मौत हो चुकी है. सरकार द्वारा बचाव अभियान कार्य लगातार जारी है. 

09:57 August 10

FLOOD NEWS UPDATE : चार राज्यों में बाढ़

नई दिल्लीः देश के अधिकांश हिस्सों में बाढ़, बारिश के कहर से लोगों का बुरा हाल है. केरल में अब तक इस प्राकृतिक आपदा में 43 लोगों की मौत हो चुकी है. इसी तरह महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में बाढ़ का प्रकोप देखा जा रहा है. 

महाराष्ट्र, केरल कर्नाटक और मध्यप्रदेश समेत देश के कई राज्यों में बाढ़ का कहर जारी है. महाराष्ट्र और केरल में बाढ़ लगातार जानलेवा होता जा रहा है. केरल में बाढ़ अपने प्रकोप में 43 लोगों की जिंदगिया समेट ले गई है. तो वहीं महाराष्ट्र के कोल्हापुर और सांगली जिले में जिन स्थानों पर बाजार लगता था. आज वहां नावें चलायी जा रही है. और लोगों जीना दुर्गम हो गया है. मध्यप्रदेश के भी कई जिले भारी बारिश और नदियों के रौद्र रुप में आ गए है. यही नहीं रुकता है बाढ़ का कहर कनार्टक में अपना भयावह रुप दिखा रहा है.

जाने राज्यवार बाढ़ की स्थिति

केरल

केरल में भारी बारिश और बाढ़ की वजह से लोगों का जीवन जीना मुश्किल हो गया. केरल में बाढ़ ने अब तक 43 लोगों का अपना शिकार बना चुकी है. 

वायनाड और मलप्पुरम जिले सबसे ज्यादा बाढ़ का कहर झेल रहे हैं. यहां पर हुई भूस्खलन के कारण 40 लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है. 

राज्य में रेल, सड़क और हवाई यातायात प्रभावित है और कई रेलगाड़ियों को रद्द करना पड़ा और कोच्चि हवाई अड्डे के करीब 60 फीसदी हिस्से में जलभराव के कारण यह 11 अगस्त तक बंद है.

राज्य के 14 जिलों में से नौ के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है और सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे.

अधिकारियों ने बताया कि राज्य भर के 738 राहत शिविरों में 64 हजार लोगों को रखा गया है.

केरल के वायनाड लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बाढ़ को लेकर बात की और उनसे मदद मांगी.

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में बाढ़ कई दिनों से अपना रूप दिखा रहा है. बाढ़ से पश्चिम महाराष्ट्र के 5 जिलें बुरी तरह से प्रभावित है. बाढ़ से लगभग 2 लाख 85 हजार लोगों को निकाला गया है.

कोल्हापुर और सांगली जिला पुरी तरह से जलमग्न हो गया है. महाराष्ट्र में अब तक बाढ़ से मरने वालों की संख्या 29 है.

कोल्हापुर में 34 राहत दल और सांगली में 36 राहत दल काम कर रहे हैं। इनमें एनडीआरएफ, नौसेना, तटरक्षक बल और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल की टीम भी शामिल है. महाराष्ट्र में कई नदियां अपने उफान पर है. 

कर्नाटक 

कर्नाटक में बाढ़ का कहर जारी है. अभी 12 लोगों की मौत बाढ़ से हो चुकी है. 

कर्नाटक के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने बाढ़ की चपेट में आए इलाकों  का जायजा लिया है. 

जद एस सुप्रीमो एच डी देवगौड़ा ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि कर्नाटक में बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए.

मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश में कई दिनों से लगातार बारिश जारी है. इस वजह से प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ आ गई है. भारी बारिश के कारण मध्यप्रदेश के प्रमुख नदियां ताप्ती,नर्मदा जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. उज्जैन में क्षिप्रा नदी अपना उग्र रुप में है.

इस बीच दिल्ली में मौसम शुष्क बना रहा और शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहा.
भारतीय मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक केरल, महाराष्ट्र, गोवा, मध्यप्रदेश, कर्नाटक और राजस्थान में अगले 24 घंटे में भारी बारिश होने की संभावना है.

Last Updated : Aug 10, 2019, 11:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details