दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केंद्र सरकार का एलान- आज मध्यरात्रि से घरेलू उड़ानें भी बंद - domestic flight suspends corona

विमान
विमान

By

Published : Mar 23, 2020, 4:44 PM IST

Updated : Mar 24, 2020, 12:11 AM IST

16:42 March 23

सरकार का बड़ा फैसला, घरेलू उड़ानों पर भी रोक

नई दिल्ली : कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने सभी घरेलू उड़ानों पर रोक लगा दी है. केंद्र सरकार ने कहा कि घरेलू उड़ानों को उनके यात्रियों को मंगलवार (24 मार्च) की देर रात 11 बजकर 59 मिनट तक उनके गंतव्य पर छोड़ना होगा. इसके बाद से घरेलू उड़ानों पर प्रतिबंध रहेगा. 

नागर विमानन मंत्रालय ने बताया कि घरेलू मालवाहक उड़ानें जारी रहेंगी. मंत्रालय ने कहा कि बुधवार (25 मार्च) से देश में किसी भी घरेलू वाणिज्यिक उड़ान का परिचालन नहीं होगा.

इससे पहले सरकार रेलसेवा भी 31 मार्च तक के लिए पूरी तरह से बंद कर चुकी है. 

वायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकारें भी लगातार कदम उठा रही है. 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाने के बाद कई राज्यों ने 31 मार्च तक पूरी तरह लॉकडाउन कर दिया है जबकि कई अन्य राज्यों में भी आंशिक लॉकडाउन का फैसला किया गया है.

कोरोना : पूरे महाराष्ट्र में कर्फ्यू, राज्य के बाद जिलों की सीमाएं भी सील

बता दें देश में इस वायरस के अब तक 415 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं दस लोगों की मौत हो चुकी है.

Last Updated : Mar 24, 2020, 12:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details