नई दिल्ली : कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने सभी घरेलू उड़ानों पर रोक लगा दी है. केंद्र सरकार ने कहा कि घरेलू उड़ानों को उनके यात्रियों को मंगलवार (24 मार्च) की देर रात 11 बजकर 59 मिनट तक उनके गंतव्य पर छोड़ना होगा. इसके बाद से घरेलू उड़ानों पर प्रतिबंध रहेगा.
नागर विमानन मंत्रालय ने बताया कि घरेलू मालवाहक उड़ानें जारी रहेंगी. मंत्रालय ने कहा कि बुधवार (25 मार्च) से देश में किसी भी घरेलू वाणिज्यिक उड़ान का परिचालन नहीं होगा.