दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एयर चीफ मार्शल धनोआ ने उड़ाया MiG-21 विमान - sulur

एयर चीफ मार्शल बीरेंद्र सिंह धनोआ सुलूर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने डिस्प्ले टीम 'सारंग' और 109 हेलीकॉप्टर यूनिट 'दा नाइट' से मुलाकात की. इसके बाद मिग-21 उड़ाया.

एयर चीफ मार्शल धनोआ.

By

Published : May 17, 2019, 7:17 PM IST

सुलूर : एयर चीफ मार्शल बीरेंद्र सिंह धनोआ ने आज सुपरसॉनिक जेट मिग-21 को उड़ाया. सुलूर के एक एयर स्टेशन से मिग-21 को सफलतापूर्व उड़ाया बीरेंद्र सिंह धनोआ ने उड़ाया. इस दौरान वे अकेले विमान पर सवार नजर आए.

एयर चीफ मार्शल धनोआ विमान उड़ाते हुए,

उड़ान भरने से ठीक पहले धनोआ ने इस बात पर जोर दिया कि मिग विमान एक दुर्जेय युद्ध मशीन है.

एयर चीफ मार्शल बीरेंद्र सिंह धनोआ.

इस दौरान एयर चीफ मार्शल धनोआ ने तामिलनाडु के सुलूर में वायु लड़ाकुओं से भी बातचीत की. ये सभी 109 हेलीकॉप्टर यूनिट 'दा नाइट' के हैं.

एयर चीफ मार्शल बीरेंद्र सिंह धनोआ टीम के साथ.

इसके साथ ही धनोआ ने हेलीकॉप्टर डिस्प्ले टीम सारंग के साथ भी मुलाकात की. सभी दलों सें मिलने और बातचीत करने के बाद उन्होंने मिग-21 को उड़ाया और इस दौरान वे विमान में अकेले ही मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details