दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार : सिलेंडर फटने से चार बच्चों समेत पांच की मौत - सिलेंडर में धमाका

बिहार के पूर्णिया जिले में घरेलू सिलेंडर में धमाका होने से पांच लोगों की मौत हो गई. मृतकों में चार बच्चे भी शामिल हैं.

cylinder blast
सिलेंडर ब्लास्ट

By

Published : Jul 21, 2020, 11:39 AM IST

पटना : बिहार के पूर्णिया जिले में घरेलू सिलेंडर में धमाका होने से पांच लोगों की मौत हो गई है, जिसमें चार बच्चे शामिल हैं. घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. चार लोगों की मौत इलाज के दौरान अस्पातल में हुई. जबिक, एक बच्चे की मौत मौके पर ही हो गई थी. डॉक्टर के अनुसार दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

घर में खाना बनाए जाने के दौरान अचानक सिलेंडर में धमाका हुआ. घर में मौजूद पांच बच्चे, एक महिला और एक पुरुष इसकी चपेट में आ गए.

सदर अस्पताल में चल रहा घायलों का इलाज
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के वक्त सभी लोग वहां बैठे हुए थे जहां खाना बन रहा था. घायलों को स्थानीय पीसीएच ले जाया गया. जहां गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details