श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में बीते पांच अगस्त को अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद हिरासत में लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के पांच नेताओं को सोमवार को रिहा कर दिया गया है.
अधिकारियों ने बताया कि इन नेताओं को एहतियात के तौर पर हिरासत में रखा गया था. रिहा किए गए नेताओं में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) व नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के दो-दो पूर्व विधायक एवं एक पूर्व निर्दलीय विधायक शामिल हैं. ये नेता इश्फाक जब्बार, गुलाम नबी, बशीर मीर, जहूर मीर और यासिर रेशी हैं.
रेशी पीडीपी के बागी नेता माने जाते हैं, जिन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के खिलाफ बगावत कर दी थी.
बता दें कि अनुच्छेद 370 हटाए जाने के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों - फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती सहित राज्य के कई नेताओं को हिरासत में ले लिया गया था.