दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

IIT कानपुर में भारत का पहला मेडिकल इंजीनियरिंग केंद्र - भारत का पहला मेडिकल इंजीनियरिंग केंद्र

IIT कानपुर ने चिकित्सा प्रौद्योगिकी के क्षेत्र को नया आयाम देने के उद्देश्य से अपने 60वें स्थापना दिवस के अवसर पर मेडिकल इंजीनियरिंग के लिए एक केंद्र स्थापित किया. इसके साथ ही आईआईटी कानपुर देश का पहला आईआईटी बन गया है, जहां मेडिसिन इंजीनियरिंग की पढ़ाई होगी.

IIT कानपुर में मेडिकल इंजीनियरिंग केंद्र की स्थापना.

By

Published : Nov 3, 2019, 4:40 PM IST

Updated : Nov 3, 2019, 7:46 PM IST

कानपुर : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर विभिन्न रोगों के उपचार खोजने के उपक्रम में मेडिसिन इंजीनियरिंग का नया पाठ्यक्रम शुरू करने जा रहा है.

आईआईटी कानपुर में मेडिसिन इंजीनियरिंग में विशेषज्ञता वाला कोर्स होगा. इस कोर्स का उद्देश्य चिकित्सकों को बीमारियों को समझने और उनका तेजी से इलाज में मदद करने के लिए तकनीकी और इंजीनियरिंग सहायता प्रदान करना है.

आईआईटी के 60वें स्थापना दिवस पर मेडिसिन इंजीनियरिंग के लिए इस केंद्र की आधारशिला रखी गई. इस केंद्र में, चिकित्सा उपकरण, चिकित्सा इंजीनियरिंग और संबंधित विषयों से संबंधित अनुसंधान आयोजित किए जाएंगे.

IIT कानपुर के डायरेक्टर से खास बातचीत

पढ़ें - RCEP मुद्दा : सोनिया गांधी के बयान पर पीयूष गोयल का पलटवार

प्रो.अभय करंदीकर, निदेशक, आईआईटी कानपुर ने कहा कि 'आईआईटी कानपुर में इस केंद्र के शुरू होने के साथ ही चिकित्सा के क्षेत्र में अनुसंधान कार्य यहां शुरू हो जाएगा. यह विभिन्न गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए नई उपचार तकनीकों को खोजने में मदद करेगा. इसके बाद, हम सुपर-स्पेशलिटी और मेडिकल कॉलेज खोलने के बारे में विचार करेंगे.

शनिवार को नींव रखने और भूमि पूजन समारोह के साथ केंद्र पर काम शुरू हुआ है. केंद्र के लिए मेहता परिवार फाउंडेशन द्वारा फंडिंग की गई है.

Last Updated : Nov 3, 2019, 7:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details