गाजियाबाद : भारतीय वायुसेना के हिंडन एयरबेस से लगे हिंडन असैन्य हवाईअड्डे से पहली वाणिज्यिक उड़ान शुक्रवार को आरंभ हो जाएगी. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के लिए नौ सीटों वाला विमान यहां से उड़ान भरेगा.
सूत्रों के अनुसार हिंडन असैन्य हवाईअड्डे से शिमला के लिए विमान परिचालन नवम्बर से आरंभ हो जाएगा.
हिंडन असैन्य हवाईअड्डे का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी. जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने इंतजाम का जायजा लिया और पुलिस को एक जांच चौकी बनाने का निर्देश दिया.
पढ़ें - फरवरी, 2021 तक भारत को मिल जाएंगे 18 राफेल : उड़ान के बाद राजनाथ सिंह
उन्होंने विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता को टर्मिनल में बिना रुकावट विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया.