जम्मू : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सेना ने लगातार दूसरे दिन रविवार को भी मोर्टार दागे. रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.
रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी गोलाबारी से अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान ने बालाकोट और मेंढर सेक्टरों में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया, जिसके बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की.
दोनों सेक्टरों में दोपहर करीब 12.50 बजे सीमा पार से फायरिंग और मोर्टार से गोलाबारी शुरू हो गई, जो अंतिम रिपोर्ट मिलने तक जारी थी.
पाकिस्तानी सेना ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के देगवार सेक्टर में भारी फायरिंग की और गोलाबारी की, जिसमें एक भारतीय सैनिक शहीद हो गया था और तीन अन्य घायल हो गए थे.