दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओडिशा : गंजम के गांव में शार्ट सर्किट से लगी आग, कई घर जलकर खाक - गंजम के गांव में शार्ट सर्किट से लगी आग

ओडिशा में गंजम जिले के एक गांव में शार्ट सर्किट से आग लगने से करीब 25 घर जलकर खाक हो गए. हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

ETV BHARAT
ओडिशा के गांव 25 घर जलकर खाक

By

Published : Dec 16, 2019, 10:55 PM IST

भुवनेश्वर : ओडिशा में गंजम जिले के एक गांव में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. इस घटना में करीब 25 घर जल कर खाक हो गए. हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

अग्निशमन अधिकारी पुरुषोत्तम और दीनबंधु प्रधान ने कहा कि गांव में लगी इस आग से करीब छह लाख का नुकसान हुआ है. आग को बुझाने में दो फायर टेंडर्स लगे हुए थे.

ओडिशा में गंजम जिले के एक गांव में लगी आग.

आग से प्रभावित ग्रामीण सानिया नहाक ने कहा, 'जब हम शोर सुनकर बाहर निकले तो हमें पता चला कि हमारे घरों में आग लगी हुई है. हमें अपने सभी कीमती छोड़कर जान बचाकर भागना पड़ा.'

पढ़ें- बांग्लादेश : पंखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 10 लोगों की मौत

प्रभावित परिवारों को एक अस्थायी राहत शिविर में स्थानांतरित कर दिया गया है. वहां उनके भोजन की भी व्यवस्था की गई है.

जिला प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को 5000 रुपये की सहायता की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details