भुवनेश्वर : ओडिशा में गंजम जिले के एक गांव में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. इस घटना में करीब 25 घर जल कर खाक हो गए. हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
अग्निशमन अधिकारी पुरुषोत्तम और दीनबंधु प्रधान ने कहा कि गांव में लगी इस आग से करीब छह लाख का नुकसान हुआ है. आग को बुझाने में दो फायर टेंडर्स लगे हुए थे.
आग से प्रभावित ग्रामीण सानिया नहाक ने कहा, 'जब हम शोर सुनकर बाहर निकले तो हमें पता चला कि हमारे घरों में आग लगी हुई है. हमें अपने सभी कीमती छोड़कर जान बचाकर भागना पड़ा.'