दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पार्लियामेंट एनेक्सी की छठी मंजिल पर लगी आग पर पाया गया काबू - पार्लियामेंट एनेक्सी की छठी मंजिल पर लगी आग

पार्लियामेंट
पार्लियामेंट

By

Published : Aug 17, 2020, 8:40 AM IST

Updated : Aug 17, 2020, 2:23 PM IST

08:37 August 17

पार्लियामेंट एनेक्सी की छठी मंजिल पर आग

नई दिल्ली : पार्लियामेंट एनेक्सी की छठी मंजिल पर आग लग गई है. राहत की बात है कि संसद के उपभवन में लगी आग पर काबू पा लिया गया है. 

जानकारी के मुताबिक, फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं लग सका है.

दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग के अनुसार सोमवार सुबह लगभग 7:30 बजे संसद की एनेक्सी बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिली. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल की सात गाड़ियों को भेजा गया, जिसने तुरंत आग पर काबू पा लिया.  

घटना के समय वहां पर कोई मौजूद नहीं था. बाद में कर्मचारियों ने जब इस आग को देखा तो इसकी जानकारी दमकल एवं पुलिस को दी. प्राथमिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.  

पुलिस के अनुसार आग की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. मामले की जांच की जा रही है.

बता दें, सरकार अगस्त के अंतिम सप्ताह या सितंबर के पहले सप्ताह से संसद के मानसून सत्र की संभावना पर विचार कर रही है, जिसमें कार्यवाही के दौरान सदस्य उपस्थित हों.

सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि संसद का मानसून सत्र निश्चित रूप से 22 सितंबर से पहले शुरू हो जाएगा क्योंकि दो सत्रों के बीच छह महीने से अधिक का अंतराल नहीं हो सकता है.

यह भी पढ़ें-अगस्त के आखिरी सप्ताह में शुरू हो सकता है संसद का मानसून सत्र

Last Updated : Aug 17, 2020, 2:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details