चेन्नई :तमिलनाडु के गुम्मिदिपोन्दी सिपकोट औद्योगिक एस्टेट में एक निजी टायर विनिर्माण संयंत्र में आज तड़के आग लग गई. हालांकि, आग की घटना में कोई घायल नहीं हुआ.
तमिलनाडु : निजी टायर विनिर्माण संयंत्र में लगी आग, देखें वीडियो - औद्योगिक एस्टेट में आज आग
तमिलनाडु के गुम्मिदिपोन्दी सिपकोट औद्योगिक एस्टेट में आज आग लगने की खबर सामने आई. हालांकि, घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.
निजी टायर विनिर्माण संयंत्र में लगी आग
फिलहाल दमकल की गाड़ियां आग बुझाने की कोशिशों में लगी हुई हैं. बता दें कि आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.
गौरतलब है कि आग की घटनाएं यहां आमतौर पर होती रहती हैं. खासकर पेट्रोलियम और टायर बनाने वाले दो उद्योगों में.