दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात : आणंद की केमिकल फैक्ट्री और वडोदरा की फूड कंपनी में भीषण आग - खंभात में केमिकल फैक्ट्री

गुजरात के आणंद जिला अंतर्गत खंभात में केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की खबर सामने आई है. एक अन्य हादसे में वडोदरा की फूड कंपनी में आग लगी है.

fire-breaks-out-at-chemical-factory-in-khambhat-of-gujarat
केमिकल फैक्ट्री में लगी आग

By

Published : Jun 28, 2020, 6:26 AM IST

Updated : Jun 28, 2020, 4:23 PM IST

आणंद (गुजरात) : खंभात में केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की खबर सामने आई है. 15 फायर टेंडर आग को काबू करने की कोशिश में लगे हुए हैं. वहीं घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

केमिकल फैक्ट्री में लगी आग

राज्य के वडोदरा के पादरा के पास जैन फार्म फ्रेश फूड कंपनी में भी आग लगने की खबर आई है. आठ अग्निशामक दलों ने आठ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है.

बता दें कि केमिकल फैक्ट्री के डायरेक्टर ने आग लगने की घटना को लेकर ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने बताया कि लगभग साढ़े नौ बजे के आस-पास कॉल आई कि यहां आग लग गई है.

फायर फाइटर आग बुझाने की कोशिश में लगे हुए हैं. मामले की जांच की जा रही है.

फायर ऑफिसर धर्मेश ने बताया कि केमिकल की वजह से फैक्ट्री में आग लगी. घटनास्थल पर लगभग 10-15 फायर फाइटर मौजूद हैं.

उन्होंने बताया कि केमिकल की वजह से गोडाउन में आग लगी, जिस वजह से आग को काबू करने में समय लग रहा है.

Last Updated : Jun 28, 2020, 4:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details