गुवाहाटी : पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. वहीं असम कोरोना प्रकोप और बाढ़ दोनों से जूझ रहा है. इस बीच असम के ऊपर एक संकट आ गया है. राज्य के तिनसुकिया जिले के बाघजान गांव में तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ओएनजीसी) के एक तेल के कुएं में ब्लास्ट होने से आग गई है. घटनास्थल परराष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीम मौजूद है.
गांव में स्थित ओएनजीसी के तेल कुएं से पिछले 13 दिनों से हानिकारक गैस लीक हो रही थी.