नई दिल्ली :किसानों की ट्रैक्टर परेड में हिंसा देखने को मिली. दिल्ली के विभिन्न इलाकों में जबरदस्त हिंसा के वीडियो सामने आए हैं. पुलिस द्वारा निर्धारित रूट का उल्लंघन करके किसानों ने पूरी दिल्ली में उपद्रव किया और सरकारी संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचाया. अब इस पूरे मामले को लेकर दिल्ली पुलिस द्वारा उपद्रवी किसानों के खिलाफ विभिन्न थानों में एफआईआर दर्ज कराई गई है.
इन थानों में दर्ज हुईं एफआईआर
दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ट्रैक्टर रैली में हिंसा को लेकर पांडव नगर, गाजीपुर, सीमापुरी, कोतवाली, उत्तम नगर, नजफगढ़ और बाबा हरीदास नगर थाने में उपद्रवी किसानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इनमें सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना, सरकारी काम में बाधा डालना और पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमले जैसी धाराएं शामिल हैं. किसानों द्वारा मंगलवार को दिल्ली के विभिन्न इलाकों में 88 बैरिकेड, चार क्रेन, 8 डीटीसी बस और 17 निजी वाहन तोड़े गए हैं. द्वारका जिले में ही 30 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं.