दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यौन शोषण मामला : पुलिस स्टेशन पहुंचे अनुराग कश्यप, हो सकती है गिरफ्तारी

बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल घोष ने फिल्ममेकर अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. इसके बाद निर्देशक ने एक्ट्रेस के आरोपों को बेबुनियाद और गलत बताया था. इसी मामले में मुंबई पुलिस ने अनुराग कश्यप को तलब किया है. पढ़ें क्या है पूरा मामला...

Mumbai police summoned Anurag Kashyap
अनुराग कश्यप को मुंबई पुलिस ने किया तलब

By

Published : Oct 1, 2020, 11:07 AM IST

Updated : Oct 1, 2020, 12:39 PM IST

मुंबई : फिल्म निर्देशक और अभिनेता अनुराग कश्यप मुंबई पुलिस से समन मिलने के बाद मुंबई के वर्सोवा पुलिस थाने पहुंचे हैं. बता दें, मुंबई पुलिस ने अभिनेत्री पायल घोष द्वारा अनुराग कश्यप पर दर्ज कराए गए यौन शोषण के मामले में फिल्म निर्देशक को तलब किया है. सूत्रों की मानें तो मुंबई पुलिस आज अनुराग कश्यप को गिरफ्तारी कर सकती है. उन्होंने बताया कि कश्यप को नौ दिन पूर्व उनके खिलाफ दर्ज कराए गए मामले के संबंध में गुरुवार को वर्सोवा पुलिस के समक्ष हाजिर होने को कहा गया था.

पुलिस स्टेशन पहुंचे अनुराग कश्यप

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 22 सितंबर को घोष अपने वकील नितिन सतपुते के साथ पुलिस थाने पहुंची थीं, जिसके बाद वर्सोवा पुलिस ने 22 सितंबर को कश्यप के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

अपनी शिकायत में घोष ने कहा कि कश्यप ने 2013 में उनके साथ दुष्कर्म किया था. घोष ने मंगलवार को केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले के साथ महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की थी और निर्देशक के खिलाफ कार्रवाई की अपील की थी.

पढ़ें : पायल घोष ने अपने द्वारा अनुराग कश्यप पर लगाए आरोपों को लेकर की बातचीत

मुलाकात के बाद मंत्री ने संवाददताओं से कहा कि राज्यपाल ने कहा है कि वह इस मामले में महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख से बात करेंगे. घोष ने सोमवार को आठवले के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन किया था और कश्यप की गिरफ्तारी की मांग की थी.

Last Updated : Oct 1, 2020, 12:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details