दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुंबई के पांच सितारा होटल में एक महिला अतिथि के साथ छेड़छाड़

दक्षिण मुंबई के पांच सितारा होटल के एक स्टाफ पर महिला अतिथि ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. पुलिस ने अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की है.

hotel
hotel

By

Published : Feb 2, 2021, 3:49 PM IST

मुंबई :दक्षिण मुंबई के एक पांच सितारा होटल में काम करने वाले 22 वर्षीय व्यक्ति पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया है. मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस को इसमें एक हाउसकीपिंग स्टाफ के सदस्य के शामिल होने का संदेह है.

एक अधिकारी ने बताया कि महिला होटल में एक वेब सीरिज की शूटिंग कर रही थी. अधिकारी ने कहा, 'पूरे दिन शूटिंग करने के बाद, महिला चेंजिंग रूम में गई. जब वह अपने कपड़े बदल रही थी, तभी आरोपी दिलेश्वर महंत ने उसे पीछे से पकड़ लिया और महिला के द्वारा शोर शराबा से घबराकर वो खुद ही चीखने चिल्लाने लगा. विपरीत परिस्थिति में भी महिला ने अपना हिम्मत नहीं खोया और जोर जोर से चिल्लाने लगी, हालत बेकाबू होता देख पहले तो आरोपी ने उसके मुंह को दबाने की भरपूर कोशिश की. महिला खुद को उसके चंगुल से छुड़ाकर वॉशरूम से बाहर निकलने में कामयाब रही. साथ ही सुरक्षा अलार्म बजाया.

पढ़ें :आंदोलनकारी किसान छह फरवरी को करेंगे देशव्यापी चक्का जाम

वहीं शोर शराबा सुनकर होटल के अन्य सदस्यों ने आरोपी महंत को पकड़ लिया. अधिकारी ने कहा कि महिला के साथ छेड़छाड़ सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. खबर लिखे जाने तक पुलिस मामले में तहकीकात कर रही है. फिलहाल पुलिस ने अभी इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details