नई दिल्ली: ITBP की टीम ऑपरेशन डेयरडेविल ने उत्तराखंड के नंदा देवी पर्वत पर रेस्क्यू ऑपरेशन संचालित किया था.करीब 20 हजार फीट की ऊंचाई पर ये अभियान 20 दिनों तक चला था. इसे ऑपरेशन डेयरडेविल का नाम दिया गया था.
खोजी अभियान के दौरान नंदा देवी ईस्ट के नजदीक लापता हुए 8 पर्वतारोहियों में से सात के पार्थिव शरीर को आईटीबीपी के जवानों ने खोज निकाला. ये अभियान विश्व के सबसे कठिन अभियानों में से एक था. सोमवार को ITBP के महानिदेशक एसएस देसवाल ने ऑपरेशन डेयरडेविल्स को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए 11 सदस्यीय टीम को बधाई दी.
देसवाल ने कहा, 'हिमालय पर्वत श्रृंखला में भारतीय चोटियां पर्वतारोहियों को काफी अवसर देती हैं और हम विभिन्न देशों से यहां आने वाले पर्वतारोहियों की संख्या में भी इजाफा देख रहे हैं. मैं उन्हें आश्वस्त करना चाहता हूं कि आईटीबीपी मुश्किल वक्त में उनकी मदद के लिये प्रतिबद्ध है और हम उन तक पहुंचने वाले पहले लोगों में हैं.'
आईटीबीपी प्रमुख ने कहा कि हिमालयी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में बल पांच दल बनाएगा जो पर्वतारोहियों के लिये राहत मिशन चलाएगा.
सोमवार को सम्मान समारोह के दौरान भारतीय चोटियों पर पर्वतारोहियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने पूरी तैयारी रखने पर भी बल दिया.