श्रीनगर: नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि यह संसदीय चुनाव तय करेंगे कि जम्मू-कश्मीर 'गरिमा के साथ संघ का हिस्सा रह पाएगा या नहीं.' श्रीनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे फारूक गांदरबल में चुनावी सभाओं को संबोधित करने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि लोगों को देश की धर्मनिरपेक्षता, अखंडता और एकता को बनाए रखने के लिए मतदान करना है.
नेकां अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा, 'यह चुनाव तय करेंगे कि क्या जम्मू-कश्मीर राज्य गौरव के साथ संघ का हिस्सा बना रह सकता है. राज्य के लोग अपनी पहचान की सुरक्षा के लिए बैलट के माध्यम से भाजपा और यहां के उसके साथियों से सीधे लड़ रहे हैं.'