श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश तोड़ने वाले बयान पर पलटवार किया है. अब्दुल्ला ने मोदी के आरोपों को नकारते हुए कहा कि अगर हम हिंदुस्तान को तोड़ना चाहते तो हिंदुस्तान होता ही नहीं.
फारुक का मोदी पर पलटवार, 'हम देश तोड़ना चाहते तो आज हिंदुस्तान नहीं होता' - mehbooba mufti
मोदी की जम्मू कश्मीर में रैली में अब्दुल्ला परिवार और मुफ्ती परिवार पर जमकर निशाना साधा था, जिस पर पलटवार करते हुए फारूक अब्दुल्ला ने मोदी को आड़े हाथों लिया और चैलेंज किया.
बता दें पीएम मोदी ने रविवार को जम्मू कश्मीर के कठुआ में रैली के दौरान एनसी चीफ फारुक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती पर हमला बोला था. मोदी ने कहा था कि इन दो परिवारों ने जम्मू-कश्मीर की तीन पीढ़ियां 'बर्बाद' कर दी और अब वह उन्हें भारत का 'बंटवारा' नहीं करने देंगे.
मोदी ने श्रीनगर में कहा, ' मैं मोदी को चेलेंज करता हूं इस जलसे में कि तुम टूट जाओगे मगर हिंदुस्तान टूटेगा नहीं. तुम ये कहते हो कि अब्दुल्ला हिंदुस्तान को तोड़ना चाहते हैं, अरे हम देश को तोड़ना चाहते तो हिंदुस्तान होता ही नहीं.'