मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बांद्रा स्थित आवास के सामने रविवार को एक किसान और उसकी नाबालिग बेटी को हिरासत में ले लिया गया. पुलिस ने बताया कि पिता और पुत्री बैंक संबंधी किसी समस्या के सिलसिले में ठाकरे से मिलने आए थे.
शिवसेना के प्रवक्ता ने बताया कि बाद में दोनों को छोड़ दिया गया और पार्टी ने अधिकारियों से उनके मुख्यमंत्री आवास आने की वजह का पता लगाने के लिए कहा है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी रायगढ़ जिले के पनवेल निवासी किसान महेंद्र देशमुख अपनी 12 साल की बेटी के साथ बैंक संबंधी किसी मुद्दे के सिलसिले में मुख्यमंत्री और शिवसेना अध्यक्ष ठाकरे के आवास 'मातोश्री' पर उनसे मिलने के लिए आए थे.
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक निखिल कापसे ने कहा कि जब सुरक्षा गार्डों ने देशमुख को परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी तो उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री से मिलने तक बाहर बैठेंगे. इसके बाद उन्हें हिरासत में लेकर उनकी बेटी के साथ खेरवाड़ी पुलिस थाने ले जाया गया. उन्हें पूछताछ के बाद रिहा कर दिया गया.