नई दिल्ली : कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलनरत किसान संगठनों को सरकार ने एक बार फिर वार्ता शुरू करने का आग्रह भेजा है, जिसके बाद आज सुबह से ही दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन स्थल के पास संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े किसान संगठनों की बैठक चल रही है. ईटीवी भारत ने मंगलवार की बैठक से पहले भारतीय किसान यूनियन 'क्रांतिकारी' के अध्यक्ष सुरजीत सिंह फूल से विशेष बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि सरकार की तरफ से कोई ठोस प्रस्ताव आता है, तभी बातचीत का कोई फायदा है. यदि सरकार अपनी पुरानी बातों पर ही कायम रही और एक बार फिर बिल से संबंधित आशंकाओं को दूर करने के लिये चर्चा की बात कहती है तो उस बैठक का कोई नतीजा निकलना मुश्किल है.
बता दें, 20 दिसंबर को कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव की ओर से किसान नेता दर्शनपाल को संबोधित एक पत्र उन चालीस किसान संगठनों के नेताओं को भेजा गया था, जो मुख्य रूप से इस आंदोलन में अग्रणी हैं. आज किसान संगठनों के नेता बैठक में सरकार के प्रस्ताव पर चर्चा कर रहे हैं और शाम तक इस बात का निर्णय होगा कि सरकार की तरफ से वार्ता की पेशकश पर उनका क्या रुख रहेगा.