दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : कैंसर और एड्स पीड़ितों को नई जिंदगी दे रहा ये किसान - फार्मर और एक्टिविस्ट हैं रमेश कुमार

कैंसर और एड्स जैसी बीमारियों का इलाज करने के लिए मरीजों को विदेश में लाखों रुपए खर्च करने पड़ते हैं लेकिन ऐसे ही मरीजों के लिए मसीहा बनकर काम कर रहे हैं कर्नाटक के किसान रमेश कुमार. रमेश ने अब तक 35 हजार कैंसर और 100 एड्स के मरीजों को नई जिंदगी दी है. पढ़ें पूरी खबर...

एड्स पीड़ितों को नई जिंदगी दे रहा कर्नाटक का यह किसान

By

Published : Sep 18, 2019, 1:54 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 1:25 AM IST

बेंगलुरूः आमतौर पर एड्स और कैंसर जैसी बीमारियों का नाम जहन में आते ही रूह कांप उठती है. इन गंभीर बीमारियों के लिए मरीज को या तो विदेश जाकर अपना इलाज कराना पड़ता है या पैसे की तंगी के चलते जिंदगी से हाथ धोना पड़ता है. लेकिन कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले का रहने वाला एक किसान ऐसे लोगों की जिंदगी में मसीहा बनकर आया है, जिनकी इलाज के अभाव में मौत हो जाती है.

एड्स की बीमारी से पीड़ित लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा यह किसान चित्रदुर्ग जिले के हेगावादिपुरा गांव का रहने वाला है.

35 हजार कैंसर और 100 HIV मरीजों को कर चुके हैं ठीक
गौरतलब है कि इस किसान ने अपने खेत में हनुमान फल के पौधे उगाए और अब तक वह 35 हजार कैंसर के मरीज और साथ ही करीब 100 एचआईवी से पीड़ित मरीजों को ठीक कर चुके हैं.

'हनुमान फल प्लांट' ट्रीटमेंट से मिले अच्छे परिणाम
बता दें कि रमेश कुमार जिन मरीजों का इलाज कर रहे हैं, उन्हें इस इलाज के बेहद अच्छे परिणाम मिल रहे हैं. वे अब तक काफी मरीजों को तंदरुस्त कर चुके हैं.

पढ़ेंः एड्स के कारण मौत की दहलीज पर है ये अमेरिकन पूर्व स्टार!....

फार्मर और एक्टिविस्ट हैं रमेश कुमार
बता दें रमेश कुमार फार्मर के साथ-साथ एक्टिविस्ट भी हैं. वह पिछले आठ वर्षों से मरीजों को इलाज दे रहे हैं.

लास्ट स्टेज के कैंसर पीड़ित तक हो रहे ठीक
हैरान करने वाली बात तो यह है कि रमेश कुमार के इलाज से अंतिम स्टेज के कैंसर रोगी भी पूरी तरह से ठीक हो गए हैं.

Last Updated : Oct 1, 2019, 1:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details