बेंगलुरूः आमतौर पर एड्स और कैंसर जैसी बीमारियों का नाम जहन में आते ही रूह कांप उठती है. इन गंभीर बीमारियों के लिए मरीज को या तो विदेश जाकर अपना इलाज कराना पड़ता है या पैसे की तंगी के चलते जिंदगी से हाथ धोना पड़ता है. लेकिन कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले का रहने वाला एक किसान ऐसे लोगों की जिंदगी में मसीहा बनकर आया है, जिनकी इलाज के अभाव में मौत हो जाती है.
एड्स की बीमारी से पीड़ित लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा यह किसान चित्रदुर्ग जिले के हेगावादिपुरा गांव का रहने वाला है.
35 हजार कैंसर और 100 HIV मरीजों को कर चुके हैं ठीक
गौरतलब है कि इस किसान ने अपने खेत में हनुमान फल के पौधे उगाए और अब तक वह 35 हजार कैंसर के मरीज और साथ ही करीब 100 एचआईवी से पीड़ित मरीजों को ठीक कर चुके हैं.