गंगटोक: सिक्किम के सुप्रसिद्ध अखबार संगई एक्सप्रेस के मालिक और पत्रकार निशिकांत सिंह सापम ने बीजेपी का दामन थामा. वित्तमंत्री अरुण जेटली ने उन्हें बीजेपी का टोकन देते हुए कहा कि सापम सिक्किम और पूरे उत्तर पूर्वी भारत के प्रसिद्ध पत्रकार हैं और सिक्किम के लोगों के बीच उनका काफी प्रभाव है.
सिक्किम के नामी पत्रकार निशिकांत सापम BJP में शामिल - बीजेपी
सिक्किम के सुप्रसिद्ध पत्रकार निशिकांत सापम शुक्रवार को बीजेपी में शामिल हो गये. उन्होंने बीजेपी में शामिल होने की वजह पीएम मोदी का देश के लिये काम बताया, जिससे वह प्रभावित हुए.
सिक्किम के नामी पत्रकार निशिकांत सापम BJP में शामिल.
वहीं, निशिकांत सिंह सापम ने बीजेपी में शामिल होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पीएम मोदी के साथ काम करने का उनका हमेशा से ही सपना रहा है और वह उनका बहुत सम्मान करते हैं.
उन्होंने कहा, 'उत्तर पूर्वी राज्यों के लिये जितना बीजेपी ने कार्य किया, उतना किसी अन्य पार्टी ने नहीं किया. बाकी पार्टियों ने केवल वोटबैंक के रूप में इस्तेमाल किया.'