दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मौत की खबर सुन बोलीं शहीद मेजर की मां, 'कहां गया मेरा शेर बेटा' - अनंतनाग एनकाउंटर

अनंतनाग एनकाउंटर में शहीद मेजर केतन शर्मा की मौत की खबर सुन जहां पूरा देश शोक में डूबा है, वहीं उनकी मां ने कह डाला कुछ ऐसा कि सभी का रोना निकल गया. देखें वीडियो......

शहीद मेजर केतन की मां को सांत्वना देते सेना के अधिकारी.

By

Published : Jun 18, 2019, 2:58 PM IST

Updated : Jun 18, 2019, 3:07 PM IST

मेरठ: जम्‍मू-कश्‍मीर के अनंतनाग में शहीद हुए मेजर केतन शर्मा का शव आज दोपहर तक मेरठ लाया गया, जहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान सेना प्रमुख बिपिन रावत भी मौजूद रहे. वहीं बेटे की मौत की खबर सुनकर उनकी मां सिर्फ इतना ही पूछ रही हैं कि उनका शेर बेटा कहां गया.

गौरतलब है कि सुरक्षा बलों को सोमवार सुबह-सुबह आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. इसके बाद इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया. आतंकियों की इसकी भनक लगी और उन्होंने सुरक्षाबलों पर हमला करना शुरू कर दिया. इस हमले में मेजर केतन शर्मा शहीद हो गए वहीं एक अन्य अधिकारी और 2 जवान घायल हो गए. एनकाउंटर वाली जगह से बड़े पैमाने पर हथियार और गोला-बारूद मिले हैं.

ट्वीट सौ (एएनआई ट्विटर)

जब बेटे की मौत की खबर मिली तो केतन के पिता बदहवास होकर जमीन पर गिर पड़े और रोने लगे. जबकि माता ने रोते-रोते बस एक ही बात कही, 'मुझे बता दो मेरा शेर बेटा कहां गया?'

ट्वीट सौ. (एएनआई ट्विटर)

शहीद मेजर शर्मा को जानने वाले बताते हैं कि वह बेहद जिंदादिल और हंसमुख इंसान थे. आतंकवाद प्रभावित जम्‍मू-कश्‍मीर में ड्यूटी होने के बावजूद खुद भी हमेशा हंसते रहते थे और दूसरों को भी हंसाते रहते थे. उनके चेहरे पर कभी तनाव नहीं रहता था.

ट्वीट सौ. (एएनआई ट्विटर)

पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग मुठभेड़ में सेना का मेजर शहीद, एक आतंकी ढेर

मेजर केतन शर्मा वर्ष 2012 में सेना में शामिल हुए थे. मेजर शर्मा के परिवार में चार साल की बेटी कैरा और पत्‍नी इरा शर्मा हैं. अभी 27 मई को वह छुट्टी से वापस कश्‍मीर गए थे. शहीद हुए मेजर केतन शर्मा का परिवार गम में डूबा हुआ है. उनके परिवार ने कहा, 'सरकार पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे.'

ट्वीट सौ. (एएनआई ट्विटर)

मेजर के ताऊ अशोक शर्मा ने कहा, 'सरकार शहादत का बदला ले और बार-बार की लड़ाई बंद करे.

Last Updated : Jun 18, 2019, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details