दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

व्यापमं घोटाला : रीवा में जड़ तलाश रही STF, यहीं बने सर्वाधिक फर्जी प्रमाण पत्र

बहुचर्चित व्यापमं महाघोटाले की जांच दोबारा शुरू की गई है, जिसमें एसटीएफ की टीम ने पीएमटी को लेकर 13 मामले दर्ज किए हैं. इसमे सबसे ज्यादा रीवा के अभ्यर्थियों ने जाली प्रमाण पत्र बनवाए हैं.

Vyapam scam
रीवा से बने सबसे ज्यादा फर्जी निवास प्रमाण पत्र

By

Published : Feb 3, 2020, 6:28 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 1:06 AM IST

भोपाल : मध्य प्रदेश के बहुचर्चित व्यापमं महाघोटाले की दोबारा जांच शुरु हो गई है, जिसमें एसटीएफ ने पीएमटी परिक्षा को लेकर दर्जनभर मामले दर्ज किए हैं. इसमें जाली प्रमाण पत्र लगाकर शासकीय कॉलेजों में दाखिला लेने वाले अभ्यर्थियों को आरोपी बनाया गया है.

खास बात यह है कि इनमें सबसे ज्यादा अभ्यर्थीयों ने रीवा जिले से जाली प्रमाण पत्र बनवाए हैं. एसटीएफ को खबर मिली है कि रीवा में कोई गैंग सक्रिय है, जो पैसे लेकर अभ्यर्थियों के लिए फर्जी मूल निवासी प्रमाण पत्र बनाने का काम करता है.

रीवा से बने सबसे ज्यादा फर्जी निवास प्रमाण पत्र

एसटीएफ की टीम को यह भी जानकारी मिली है कि लोकल लेवल पर कोई गैंग या दलाल ऐसा है, जो व्यापमं की परीक्षा को लेकर गड़बड़ी करने में शामिल है. लिहाजा एसटीएफ ने एक टीम गठित कर रीवा के लिए रवाना कर दिया है, एसटीएफ की टीम इस गिरोह को लेकर बारीकी से जांच कर रही है. जांच के बाद कई और गिरफ्तारियां हो सकती हैं.

पढ़ें-रोज वैली घोटाला : ईडी ने जब्त की 70 करोड़ की सम्पत्ति, शाहरुख से जुड़ी कम्पनी भी शामिल

Last Updated : Feb 29, 2020, 1:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details