भोपाल : मध्य प्रदेश के बहुचर्चित व्यापमं महाघोटाले की दोबारा जांच शुरु हो गई है, जिसमें एसटीएफ ने पीएमटी परिक्षा को लेकर दर्जनभर मामले दर्ज किए हैं. इसमें जाली प्रमाण पत्र लगाकर शासकीय कॉलेजों में दाखिला लेने वाले अभ्यर्थियों को आरोपी बनाया गया है.
खास बात यह है कि इनमें सबसे ज्यादा अभ्यर्थीयों ने रीवा जिले से जाली प्रमाण पत्र बनवाए हैं. एसटीएफ को खबर मिली है कि रीवा में कोई गैंग सक्रिय है, जो पैसे लेकर अभ्यर्थियों के लिए फर्जी मूल निवासी प्रमाण पत्र बनाने का काम करता है.