दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चुनाव प्रत्याशियों पर फैसला संसदीय बोर्ड ने लिया : फडणवीस

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा ने विनोद तावड़े, चंद्रशेखर बावनकुले और प्रकाश मेहता जैसे बड़े नेताओं को टिकट नहीं दिया था, जिसके बाद पूर्व सीएम फडणवीस की काफी आलोचना भी हुई थी. लेकिन अब फडणवीस ने इसे लेकर बयान दिया है. उनका कहना है कि नेताओं को टिकट न देने का फैसला केंद्रीय संसदीय बोर्ड का था. जानें फडणवीस ने सफाई देते हुए क्या कुछ कहा...

fadnavis-on-poll-candidates-for-bjp
चुनाव प्रत्याशियों पर फैसला संसदीय बोर्ड ने लिया

By

Published : Dec 10, 2019, 8:16 AM IST

Updated : Dec 10, 2019, 4:01 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कुछ मंत्रिय‍ों एवं पार्टी नेताओं को चुनाव में टिकट न मिलने की बात को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि यह फैसला केंद्रीय संसदीय बोर्ड का था. साथ ही उन्होंने कहा कि अक्टूबर में हुए विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार उतारे जाने के संबंध में प्रदेश भाजपा इकाई ने कोई फैसला नहीं किया.

गौरतलब है कि संसदीय बोर्ड, भाजपा का निर्णय लेने वाला शीर्ष निकाय है.

विनोद तावड़े, चंद्रशेखर बावनकुले और प्रकाश मेहता जैसे पूर्व मंत्रियों को टिकट नहीं देने को लेकर फडणवीस की आलोचना हुई थी.

कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि इस फैसले के चलते भाजपा को कई सीटों का नुकसान हुआ. भाजपा को 2014 में 122 सीटें मिली थीं, जो 2019 में घट कर 105 पर आ गई.

पढे़ं : विशेष लेखः क्या अपनी विचारधारा से पीछे हट रही है भाजपा ?

फडणवीस ने स्वीकार किया कि विदर्भ से प्रमुख नेता बावनकुले को टिकट नहीं देने से क्षेत्र में पार्टी को नुकसान हुआ.

वहीं, उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने उनके खिलाफ जाति कार्ड खेला और अक्सर इसके बारे में अप्रत्यक्ष तौर पर टिप्पणी की.

फडणवीस ने मराठी दैनिक लोकसत्ता से साक्षात्कार में कहा, मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो अपनी उपलब्धियों या इसका रिकॉर्ड रखूं कि कितने लोग मुझे स्वीकार करते हैं लेकिन मेरे काम की खास सफलता यह है कि पवार जो कि एक प्रगतिशील नेता हैं, उन्होंने कई मौकों पर मेरी जाति को लेकर अप्रत्यक्ष टिप्पणियां कीं.

Last Updated : Dec 10, 2019, 4:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details