दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'भड़काऊ' पोस्ट पर शुरू हुई राजनीति, फेसबुक ने दी सफाई - घृणा फैलाने वाले भाषण

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान पर फेसबुक की प्रतिक्रिया सामने आई है. फेसबुक ने अपने बयान में साफ किया कि वह घृणा फैलाने वाले भाषण और सामग्री को प्रतिबंधित करते हैं, जो हिंसा को उकसाता है. फेसबुक के प्रवक्ता ने कहा कि निष्पक्षता और सटीकता सुनिश्चित करने के लिए इस प्रक्रिया का नियमित जांच करते हैं. बीजेपी ने कहा कि राहुल एक असफल नेता हैं.

facebook-reacts-over-controlling-whatsapp-facebook
फेसबुक-वॉट्सएप नियंत्रित करती हैं भाजपा-आरएसएस : राहुल गांधी

By

Published : Aug 17, 2020, 10:15 AM IST

Updated : Aug 17, 2020, 12:32 PM IST

नई दिल्ली : पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मीडिया में प्रकाशित खबरों के हवाले से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर सोशल मीडिया को नियंत्रित करने का आरोप लगाया था. इस पर फेसबुक ने प्रतिक्रिया दी है. फेसबुक की तरफ से कहा गया है कि वह किसी के राजनीतिक पद और पार्टी को ध्यान में रखे बगैर अपनी पॉलिसी को विश्व स्तर पर लागू करते हैं.

फेसबुक ने अपने बयान में साफ किया कि वह घृणा फैलाने वाले भाषण और सामग्री को प्रतिबंधित करते हैं, जो हिंसा को उकसाता है. फेसबुक के प्रवक्ता ने कहा कि निष्पक्षता और सटीकता सुनिश्चित करने के लिए इस प्रक्रिया की नियमित जांच करते हैं.

वहीं दूसरी तरफ बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी के ट्वीट को लेकर उन पर निशाना साधा है. संबित ने कहा कि राहुल गांधी एक असफल नेता हैं और स्वाभाविक रूप से कहीं न कहीं उनकी खीझ और बौखलाहट दिख रही है. राहुल गांधी कांग्रेस के ऊपर ही नियंत्रण नहीं कर पा रहे हैं, नियंत्रण से बाहर कांग्रेस पार्टी जा रही है और उसका प्रलाप राहुल गांधी कर रहे हैं.

बता दें, रविवार को राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा था, 'भाजपा-आरएसएस भारत में फेसबुक और वॉट्सएप का नियंत्रण करती हैं. इस माध्यम से ये झूठी खबरें व नफरत फैलाकर वोटरों को फुसलाते हैं. आखिरकार, अमेरिकी मीडिया ने फेसबुक का सच सामने लाया है.'

पढ़ें :फेसबुक-वॉट्सएप नियंत्रित करती हैं भाजपा-आरएसएस : राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट को साझा किया, जिसके हवाले से राहुल गांधी ने दावा किया था कि भारत में फेसबुक भड़काऊ पोस्ट रोकने के मामले में पक्षपात कर रहा है. फेसबुक अपने कारोबारी हितों के चलते भाजपा नेताओं पर कार्रवाई नहीं करता है.

Last Updated : Aug 17, 2020, 12:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details