दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के सैनिकों के बीच धक्का-मुक्की - हिम विजय सैन्य अभ्यास

पूर्वी लद्दाख में बुधवार को भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प हो गई. दोनों देशों के सैनिकों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई.

भारत , चीन सैनिक

By

Published : Sep 12, 2019, 2:57 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 8:29 AM IST

नई दिल्लीः पूर्वी लद्दाख में पेंगोंग त्सो झील के नजदीक बुधवार को भारत और चीन के सैनिकों के बीच बहस हुई है.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इलाके में भारतीय सैनिकों की गश्त पर चीन के सैनिकों ने आपत्ति जताई जिसके बाद यह झड़प हुई.

सैन्य सूत्रों के मुताबिक इस घटना का कारण भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा को लेकर भिन्न भिन्न नजरिया है.

हालांकि इस मसले को बुधवार को प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के दौरान सुलझा लिया गया.

भारत द्वारा चीन की सीमा पर एक बड़े सैन्य अभ्यास की योजना के कारण, भारतीय और चीनी सेना के सैनिक लद्दाख के पैंगोंग त्सो झील के उत्तरी किनारे के पास आमने-सामने लगे हुए थे, लेकिन दोनों पक्षों के बीच बातचीत के बाद विस्थापित हो गए.

दोनों पक्षों की हिस्सेदारी 130 किमी से अधिक का दावा है जो भारत और चीनी नियंत्रित तिब्बत क्षेत्र के बीच फैली हुई है.

ये भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर: कठुआ में छह हथियारों के साथ तीन संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

गौरतलब है कि भारतीय सेना अरुणाचल प्रदेश में आगामी अक्टूबर में चीन सीमा के नजदीक एक युध्द अभ्यास का आयोजन करने जा रही है. इस युध्द अभ्यास का नाम रखा है 'हिम विजय' रखा गया है.

Last Updated : Sep 30, 2019, 8:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details