बेंगलुरु : उत्तर कर्नाटक के हुबली रेलवे स्टेशन पर सोमवार हुए एक विस्फोट में एक व्यक्ति घायल हो गया, जब उसने प्लेटफार्म पर लावारिस पड़ी बाल्टी में पाये गये छोटे प्लास्टिक के बक्सों में एक को उठा लिया, जिससे धमाका हो गया.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि बाल्टी पर महाराष्ट्र शिवसेना के विधायक प्रकाश राव अबितकर का नाम लिखकर चिपकाया हुआ था, और 'न बीजेपी, न एनएसयूआई, केवल शिवसेना' के नारे भी लिखे थे.
अधिकारी ने कहा, 'विस्फोट के कारण एक व्यक्ति घायल हो गया और एक कांच (पास के कमरे की खिड़की का शीशा) टूट गया.' हालांकि यह एक बड़ा विस्फोट नहीं था और इसकी जांच जारी है.
बाल्टी पर चिपकाया गया महाराष्ट्र के विधायक के नाम के बारे में पूछे जाने पर, पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस समय किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचना उचित नहीं है और यह शरारत का काम भी हो सकता है.
पुलिस ने कहा कि बाल्टी में प्लास्टिक के पांच छोटे बक्से थे.