दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

2021 की पहली छमाही में लॉन्च हो सकता है चंद्रयान-3

चंद्रयान-3 के प्रक्षेपण का संभावित कार्यक्रम 2021 की पहली छमाही में कार्यान्वित करने की योजना है. डॉ. जितेंद्र सिंह ने यह जानकारी दी. पढ़ें पूरी खबर...

etvbharat
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Mar 4, 2020, 10:14 PM IST

नई दिल्ली : चंद्रयान-3 के प्रक्षेपण का संभावित कार्यक्रम 2021 की पहली छमाही में कार्यान्वित करने की योजना है. प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने लोकसभा में यह जानकारी दी.

रविकुमार डी. के प्रश्न के लिखित उत्तर में डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया कि चंद्रयान-3 की तैयारी इससे पहले प्रक्षेपित चंद्रयान-2 से सबक लेते हुए की गई है. इसमें खासतौर पर डिजाइन, क्षमता उन्नयन सहित अन्य बातों का ध्यान रखा गया है.

गौरतलब है कि पिछले वर्ष भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने चंद्रयान-2 का प्रक्षेपण किया था. हालांकि इस मिशन के तहत विक्रम लैंडर का चांद की सतह पर उतरने से पहले सम्पर्क टूट गया था.

एक अन्य सवाल के जवाब में सिंह ने बताया कि इसरो ने युवा वैज्ञानिकों के लिए एक कार्यक्रम आरंभ किया है.

ये भी पढ़ें-चंद्रयान 3 को मिली अनुमति, बताया गगनयान का पूरा प्लान

मंत्री ने बताया, 'इसरो वर्ष 2019 से सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए युवा विज्ञानी कार्यक्रम- युविका नामक एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है. प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री ने कहा कि प्रत्येक राज्य /केंद्रशासित प्रदेश से 9वीं कक्षा में पढ़ने वाले तीन छात्रों का ऑनलाइन पंजीकरण के माध्यम से इस कार्यक्रम के लिए चयन किया जाता है. यह दो सप्ताह का कार्यक्रम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details