श्रीनगर. अनंतनाग में हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है. मारे गए दो में से एक आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी सज्जाद बट शामिल है. सज्जाद भट्ट की कार का इस्तेमाल 14 फरवरी को हुए पुलवामा सीआरपीएफ काफिले पर हमले में किया गया था.
जम्मू-कश्मीर में सेना के साथ हुए मुठभेड़ में दो आतंकी मारा गया है. इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हुआ है.
सूत्रों ने बताया कि वाघमा गांव में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों की मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गया जिसने बाद में दम तोड़ दिया. मुठभेड़ में दो अन्य जवान भी घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अभी मारे गए आतंकवादियों के शव बरामद नहीं किए गए हैं.