दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पुलवामा अटैक में शामिल जैश कमांडर सज्जाद बट ढेर, हमले के लिए दी थी कार - jammu kashmir

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है. इसमें एक वो भी आतंकी शामिल है, जिसकी कार का इस्तेमाल 14 फरवरी को पुलवामा में हुए सीआरपीएफ काफिले पर हमला किया गया था. इसमें हमले में सेना का एक जवान शहीद हो गया है.

आतंकी सज्जाद बट मारा गया.

By

Published : Jun 18, 2019, 7:48 AM IST

Updated : Jun 18, 2019, 1:16 PM IST

श्रीनगर. अनंतनाग में हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है. मारे गए दो में से एक आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी सज्जाद बट शामिल है. सज्जाद भट्ट की कार का इस्तेमाल 14 फरवरी को हुए पुलवामा सीआरपीएफ काफिले पर हमले में किया गया था.

अनंतनाग एनकाउंटर (वीडियो)

जम्मू-कश्मीर में सेना के साथ हुए मुठभेड़ में दो आतंकी मारा गया है. इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हुआ है.

सूत्रों ने बताया कि वाघमा गांव में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों की मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गया जिसने बाद में दम तोड़ दिया. मुठभेड़ में दो अन्य जवान भी घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अभी मारे गए आतंकवादियों के शव बरामद नहीं किए गए हैं.

राष्ट्रीय राइफल्स और विशेष अभियान समूह का यह संयुक्त सैन्य अभियान, आंतकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद घेराव और तलाशी अभियान के साथ शुरू हुआ था.

बता दें कि सोमवार को अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया था. इस ऑपरेशन में सेना के एक मेजर भी शहीद हुए थे. इस मुठभेड़ में 3 अन्य सैनिक घायल हो गए थे.

पढ़ें:जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में फिर से आतंकी हमला, 8 जवान घायल

मंगलवार को यह दूसरी बार है जब लगातार आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ चल रही है. खबर है कि यहां 2 से 3 आतंकी छुपे हुए हैं. सेना ने इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

Last Updated : Jun 18, 2019, 1:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details