चेन्नई : उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश एवं भारतीय विधि आयोग के पूर्व प्रमुख न्यायमूर्ति एआर लक्ष्मणन का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. उन्होंने 78 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. न्यायमूर्ति लक्ष्मणन के निधन से दो दिन पहले ही उनकी पत्नी मीनाक्षी आची का 24 अगस्त को निधन हो गया था.
परिजनों ने गुरुवार को बताया कि बुधवार रात साढ़े 11 बजे तिरुचिरापल्ली (तमिलनाडु) के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया. उनके परिवार में दो बेटे और दो बेटियां हैं.
न्यायमूर्ति लक्ष्मणन के बेटे एवं वरिष्ठ अधिवक्ता एआरएल सुरंदरेसन ने कहा, 'बुधवार सुबह 11 बजे उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उन्हें कराईकुडी के एक अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत स्थिर की गई और फिर उन्हें तिरुचिरपल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सीय प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही उनका निधन हो गया.'
न्यायमूर्ति एआर लक्ष्मणन मुल्लापेरियार बांध पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त अधिकार प्राप्त समिति में तमिलनाडु का प्रतिनिधित्व करने वाले सदस्य थे.