दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल सोना तस्करी : पूर्व प्रिंसिपल सेक्रेटरी एम शिवशंकर को मिली जमानत - एम शिवशंकर को मिली जमानत

सोना तस्करी मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय के पूर्व प्रमुख सचिव एम शिवशंकर को जमानत मिल गई हैं. सीमा शुल्क मामले में आरोप पत्र दायर नहीं कर सका, जिसके चलते अदालत ने उन्हें जमानत दे दी.

पूर्व प्रिंसिपल सेक्रेटरी को मिली जमानत
पूर्व प्रिंसिपल सेक्रेटरी को मिली जमानत

By

Published : Jan 25, 2021, 2:44 PM IST

Updated : Jan 25, 2021, 2:59 PM IST

तिरुवनंतपुरम :अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अदालत ने सोमवार को सोना तस्करी मामले में केरल के मुख्यमंत्री कार्यालय के पूर्व प्रमुख सचिव एम शिवशंकर को जमानत दे दी. यह मामला सीमा शुल्क विभाग द्वारा रजिस्टर किया गया था.

अदालत ने शिवशंकर को सीमा शुल्क द्वारा मामले में आरोप पत्र दायर नहीं करने के कारण जमानत दी है. हालांकि शिवशंकर फिलहाल जेल में ही रहेंगे, क्योंकि उनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा भी केस दर्ज किया गया था.

बता दें कि केरल सोना तस्करी मामला राजनयिक चैनलों के माध्यम से राज्य में सोने की तस्करी से संबंधित है. पांच जुलाई, 2019 को तिरुवनंतपुरम में सीमा शुल्क द्वारा राजनयिक सामान से 14.82 करोड़ रुपये के 30 किलोग्राम सोना जब्त करने के बाद मामले का खुलासा हुआ था.

पढ़ें - प्राइवेट पार्ट में छुपाकर लाया जा रहा ₹2 करोड़ से अधिक का सोना बरामद

मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और सीमा शुल्क विभाग द्वारा जांच की जा रही है.

Last Updated : Jan 25, 2021, 2:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details