लखनऊ :उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के संपूर्णानगर के त्रिकोलिया इलाके में कब्जेदारी को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ. इसमें एक पक्ष के साथ खड़ी पुलिस पर लोग आक्रोशित हो गए. इस दौरान हुए संघर्ष में पूर्व विधायक निर्वेंद्र मिश्रा उर्फ मुन्ना की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं सीओ पलिया कुलदीप कुकरेती को हटा दिया गया है और उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं. आईजी लक्ष्मी सिंह ने यह कार्रवाई की है.
वहीं संपूर्णानगर थाने में पांच नामजद व कई अज्ञात के खिलाफ हत्या समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. यह मुकदमा 147, 148, 149, 302 धाराओं में दर्ज हुआ है.
मौके पर पहुंचे एडीजी लखनऊ एसएन साबत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही मौके पर पीएसी तैनात की गई है.
एक पक्ष लाठी-डंडों से लैस होकर कब्जा लेने पहुंचा था. पुलिस ने दूसरे पक्ष को लाठियों के बल पर खदेड़ा. इस संघर्ष के दौरान मौके पर गए पूर्व विधायक निर्वेंद्र मिश्रा उर्फ मुन्ना की पीट पीट कर हत्या कर दी गई. ग्रामीणों ने पूर्व विधायक निर्वेंद्र मिश्रा उर्फ मुन्ना के शव को रखकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.
यह है पूरा मामला
दरअसल, संपूर्णनगर थाना क्षेत्र के तिरकौलिया पढुआ गांव के पास सड़क किनारे स्थित एक जमीन का पूर्व विधायक निर्वेन्द्र कुमार मिश्रा और दूसरे गुट के बीच पिछले कई सालों से न्यायालय में मुकदमा चल रहा था. रविवार को करीब 1:00 बजे दूसरे गुट के लोग विवादित जमीन पर कब्जा करने पहुंच गए. इस पर जब पूर्व विधायक निर्वेन्द्र कुमार मिश्रा को इसकी जानकारी हुई तो वे अपने बेटों के साथ मौके पर पहुंचे. यहां विवादित भूमि पर कब्जा करने वाले दबंगों से उनकी बहस हो गई. इसी दौरान दबंगों ने पूर्व विधायक और उनके बेटे के साथ जमकर मारपीट की .
दबंगों के हमले में घायल हुए पूर्व विधायक निर्वेन्द्र कुमार मिश्रा की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई. पूर्व विधायक निर्वेन्द्र कुमार मिश्रा के बेटे संजीव पलिया ने कस्बे के रहने वाले 2 दबंगों के खिलाफ नामजद तहरीर पुलिस को दी है. संजीव का आरोप है कि पुलिस की मिलीभगत से ही इन दबंगों ने उनकी विवादित पड़ी जमीन पर अवैध कब्जा करना शुरू किया था. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल की ओर निकल गए हैं.