इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री अब्दुल सत्तार का 88 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. विदेश कार्यालय ने रविवार को इसकी घोषणा की है.
आपको बता दें कि सत्तार पेशे से राजनयिक थे. वह 1999 से 2002 के बीच पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति एवं सैन्य तानाशाह परवेज मुशर्रफ के कार्यकाल में विदेश मंत्री रहे.
पढ़ें:अपना निवेश बचाने के लिए पाकिस्तान की मदद कर रहा है चीन : पूर्व राजदूत
वह प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ ऐतिहासिक आगरा शिखर सम्मेलन में मुशर्रफ के साथ थे. विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा, 'हमें यह घोषणा करते हुए दुख हो रहा है कि पूर्व विदेश मंत्री अब्दुल सत्तार नहीं रहे.'
आपको बता दें कि सत्तार लेखक भी थे. उन्होंने पाकिस्तान की विदेश नीति को लेकर एक किताब भी लिखी थी.