अहमदाबाद : गुजरात में पाटीदार आरक्षण आंदोलन से चर्चित हुए युवा नेता हार्दिक पटेल को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को हार्दिक पटेल की तत्काल प्रभाव से नियुक्ति को स्वीकृति प्रदान की.
गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने के बाद हार्दिक पटेल ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा, 'पार्टी ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है वह एक पद नहीं, बल्कि एक चुनौती है और चुनौती में पास होना मेरी जिम्मेदारी है.'
पटेल ने कहा कि नई जिम्मेदारी के अनुसार वह काम करेंगे और गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याओं को दूर करेंगे. साथ ही बेरोजगारी, किसान समस्या, शिक्षा, स्वास्थ्य की समस्या दूर करेंगे.