आगरा : उत्तर प्रदेश के आगरा में फायनेंस कंपनी द्वारा बस हाईजेक मामले में मुठभेड़ हुई है. खबर के मुताबिक, पुलिस के और बदमाशों के बीच फतेहाबाद में फिरोजाबाद रोड पर चेकिंग के दौरान मुठभेड़ हुई है. इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी है जबकि दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया है.
मुठभेड़ में घायल बदमाश की पहचान प्रदीप गुप्ता के रूप में हुई है. पुलिस ने प्रदीप को अस्पताल में भर्ती कराया है. बता दें प्रदीप बस हाईजैक मामले में शामिल था.