श्रीनगर: कुलगाम में आज सुबह मुठभेड़ शुरू हुई. सेना ने पांच आतंकियों को मार गिराया है. हालांकि इस घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है. पत्थरबाज, जवानों पर पत्थरबाजी कर रहे हैं. सीआरपीएफ के चार जवान भी घायल बताए जा रहे हैं. सेना ने पांचों आतंकियों के शवों को बरामद कर लिया है.
कुलगाम एनकाउंटर में सेना ने 5 आतंकियों को मार गिराया - आतंकवादी
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के केलम देवसर इलाके में सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को मार गिराया है. इसी बीच इलाके में पत्थरबाजों ने पथराव शुरू कर दिया है. सर्च ऑपरेशन जारी है.
प्रतीकात्मक तस्वीर
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी को ढेर कर दिया गया था. आतंकवादियों ने कुलगाम के सीआरपीएफ कैंप पर ग्रेनेड हमला किया था. हमले में एक जवान घायल हो गया था.
बता दें, मारे गए आतं
Last Updated : Feb 10, 2019, 2:16 PM IST