दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अनंतनाग में सुरक्षाबलों को मिली कामयाबी, मुठभेड़ में दो आतंकियों ढेर - कोकरनाग में एनकाउंटर

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों को एक और कामयाबी मिली है. आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ के बाद दो आतंकियों को मार गिराया गया. इससे पहले दोनों ही तरफ से भारी गोलीबारी की गई.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : May 28, 2019, 2:19 PM IST

Updated : May 28, 2019, 5:07 PM IST

श्रीनगर: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच अनंतनाग जिले के कोकेरनाग इलाके में मुठभेड़ हुई. दोनों ओर से भारी गोलाबारी के बीच सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया.

मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

कोकेरनाग क्षेत्र के जंगलों में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया.

जैसे ही सुरक्षा बलों ने इलाके में घेराबंदी शुरू की, आतंकवादियों ने गोलाबारी शुरू कर दी.

पुलिस सूत्रों ने कहा, 'आतंकवादी भाग न जाएं, यह सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा बलों ने यहां सारे निकास के रास्ते सील कर दिए हैं.'

पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: आतंकवादियों की गोली लगने से एक नागरिक की मौत

वहीं, सुरक्षा बलों ने मंगलवार को जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले के करीमाबाद गांव में घेराव कर तलाशी अभियान शुरू किया है.

ट्वीट सौ. (एएनआई ट्विटर)

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने मंगलवार तड़के से ही करीमाबाद गांव में घेराव कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया.

गांव से आई रिपोर्टों में कहा गया है कि छिपे हुए आतंकवादियों को बाहर निकालने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा बल चप्पे-चप्पे की तलाशी ले रहे हैं.

इस बीच, तलाशी अभियान के दौरान इलाके के युवाओं और सुरक्षा बलों के बीच मामूली झड़पें हुईं.

Last Updated : May 28, 2019, 5:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details