रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र कडेनार में नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई. नक्सलियों ने घात लगाकर जवानों पर हमला कर दिया. इस मुठभेड़ में एक महिला नक्सली के मारे जाने और दो जवानों के घायल होने की खबर है.
छत्तीसगढ़ : मुठभेड़ में मारी गई नक्सली, दो जवान घायल - naxalite encounter
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर के कडेनार इलाके में नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया. घटना में दो जवानों के घायल होने की खबर है. वहीं जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है. अधिकारियों ने जानकारी दी कि घायलों में जिला रिजर्व गार्ड और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के जवान शामिल हैं.
प्रतीकात्मक फोटो
जवानों की टुकड़ी करियामेटा और कडेनार के बीच सड़क निर्माण में सुरक्षा मुहैया कराने के लिए निकली थी, इस दौरान घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने भी नक्सलियों पर जवाबी फायरिंग की. इस मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गए. अधिकारियों ने जानकारी दी कि घायल जवानों की हालत स्थिर बनी हुई है.
नारायणपुर से एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि मुठभेड़ में मारी गई नक्सली महिला के शव को बरामद कर लिया गया है.
Last Updated : Apr 29, 2020, 11:12 AM IST