दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरियाणा में राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग - emergency landing of helicopter

हरियाणा में राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराए जाने की खबर है. शुक्रवार को राहुल गांधी चुनाव प्रचार के लिए हरियाणा के रेवाड़ी में गए थे. जानें पूरा विवरण

हरियाणा में राहुल गांधी

By

Published : Oct 18, 2019, 7:20 PM IST

Updated : Oct 18, 2019, 7:31 PM IST

रेवाड़ी : हरियाणा में राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराए जाने की खबर है. शुक्रवार को राहुल गांधी चुनाव प्रचार के लिए हरियाणा के रेवाड़ी में गए थे.

दरअसल, हरियाणा विधानसभा चुनाव अब आखिरी चरण में है. ऐसे में राष्ट्रीय नेता भी पूरी ताकत झोंक रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक हरियाणा के रेवाड़ी में अचानक मौसम खराब होने की वजह से राव तुलाराम स्टेडियम में राहुल के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. राहुल गांधी के साथ गुलाम नबी आजाद, कुमारी शैलजा व अन्य नेता भी थे.

राहुल कांग्रेस प्रत्याशी राव दानसिंह के पक्ष एक जनसभा को संबोधित करने जा रहे थे. इमरजेंसी लैंडिंग के बाद राहुल सड़क मार्ग से होते हुए महेंद्रगढ़ जनसभा के लिए निकल गए.

इससे पहले राहुल गांधी के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना पाकर पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव व उनके कुछ समर्थक वहां पहुंचे. कुछ नेता राहुल के साथ सेल्फी लेते भी दिखे.

राहुल गांधी स्टेडियम में मौजूद बच्चों के साथ हाथ में बल्ला पकड़े हुए भी दिखे.

Last Updated : Oct 18, 2019, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details