रेवाड़ी : हरियाणा में राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराए जाने की खबर है. शुक्रवार को राहुल गांधी चुनाव प्रचार के लिए हरियाणा के रेवाड़ी में गए थे.
दरअसल, हरियाणा विधानसभा चुनाव अब आखिरी चरण में है. ऐसे में राष्ट्रीय नेता भी पूरी ताकत झोंक रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक हरियाणा के रेवाड़ी में अचानक मौसम खराब होने की वजह से राव तुलाराम स्टेडियम में राहुल के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. राहुल गांधी के साथ गुलाम नबी आजाद, कुमारी शैलजा व अन्य नेता भी थे.