दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुम्बई आतंकी हमला : 11वीं बरसी पर उपराष्ट्रपति और CM फडणवीस ने दी श्रद्धांजलि

26/11 यानी आज से 11 वर्ष पूर्व देश की वाणिज्यिक राजधानी मुम्बई के कई महत्वपूर्ण स्थानों पर 10 पाकिस्तानी आतंकवादियों ने हमले किए थे. इन हमलों में 166 लोग मारे गए थे और 600 से अधिक घायल हुए थे. जानें क्या है आज का इतिहास...

11 years of Mumbai-terror attack
फाइल फोटो

By

Published : Nov 26, 2019, 10:17 AM IST

Updated : Nov 26, 2019, 2:05 PM IST

नई दिल्ली : आतंकियों के नापाक मंसूबों के कारणआज ही के दिनमुम्बईदहल गई थी. आज मुंबई आतंकी हमले की 11वीं बरसी है. इतिहास में ये दिन काला अध्याय है, और इसे नृशंस हत्याओं के लिए हमेशा याद किया जाता है.

देश की वाणिज्यिक राजधानी मुम्बई के कई महत्वपूर्ण स्थानों पर 10 पाकिस्तानी आतंकवादियों ने हमले किए थे जिनमें में 166 लोग मारे गए थे और 600 से अधिक घायल हुए थे. ये हमले तीन दिन तक चले. इस दौरान नौ हमलावर आतंकवादियों को मार गिराया गया और मुम्बई पुलिस ने एक आतंकवादी कसाब को जिंदा पकड़ लिया, जिसे बाद में फांसी दी गई.

26/11 का वो दर्दनाक मंजर...

इस मौके पर उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने मुंबई में 2008 मे हुए आतंकवादी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि कृतज्ञ राष्ट्र उनके बलिदान को हमेशा याद रखेगा.

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने ट्वीट कर कहा...

नायडू ने ट्वीट कर कहा, '2008 में मुंबई में हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की वर्षी के मौके पर हताहत नागरिकों की स्मृति को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.' उन्होंने शहीदों के बलिदान को याद करते हुए कहा, 'आतंकवादियों के खिलाफ कार्यवाही में सर्वोच्च बलिदान देने वाले सुरक्षाकर्मियों के त्याग को कृतज्ञ देश सदैव सम्मानपूर्वक याद करेगा. मेरी विनम्र श्रद्धांजलि.'

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने ट्वीट कर कहा...

शहीदों को याद करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने 26/11 हमले की 11वीं बरसी पर हमले में मारे गए 166 लोगों को श्रद्धांजलि दी.

मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने श्रद्धांजलि दी

मुम्बई हमले की 11वीं बरसी पर दक्षिण मुंबई के मरीन लाइन्स इलाके में पुलिस स्मारक स्थल पर आयोजित माल्यार्पण समारोह में मुख्यमंत्री ने शिरकत की. महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और अन्य अधिकारी और शहीदों के परिजन भी यहां मौजूद थे.

26 नवंबर 2008 के भीषण आतंकी हमलों की देश आज 11वीं बरसी शोक-संवेदनाओं के साथ मना रहा है.

इसके अलावा देश-दुनिया के इतिहास में आज की तारीख में दर्ज अन्य प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है:-

1919 : भारत के प्रसिद्ध इतिहासकार और शिक्षाविद् राम शरण शर्मा का जन्म.

1921 : देश में श्‍वेत क्रांति के जनक माने-जाने वाले वर्गीज कुरियन का जन्‍म.

1949 : देश में संविधान को अंगीकार किया गया. संविधान सभा के अध्यक्ष ने स्वतंत्र भारत के संविधान पर हस्ताक्षर किए.

1967 : लिस्बन में बादल फटने से करीब 450 लोगों की मौत.

इसे भी पढ़ें- खुफिया सूत्रों की चेतावनी : JUD व LET कर रहे रॉ व सेना कार्यालय पर हमले की साजिश

1984 : इराक और अमेरिका ने कूटनीतिक संबंधों को पुन: स्थापित किया.

1992 : विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस मनाने की शुरुआत.

1998 : तुर्की के प्रधानमंत्री मेसुत यिल्माज ने संसद में अपनी सरकार के विश्वासमत हासिल नहीं कर पाने के बाद इस्तीफ़ा दिया.

2001 : नेपाल में 200 विद्रोही मारे गए.

2006 : इराक बम धमाके में 202 लोगों की मौत.

2008 : मुंबई के कई स्थानों पर आतंकवादी हमलों में 166 लोग मारे गए.

2012 : अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के नाम से एक नई राजनीतिक पार्टी बनाई.

Last Updated : Nov 26, 2019, 2:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details