नई दिल्ली : चक्रवाती तूफान बुलबुल के कारण पश्चिम बंगाल और ओडिशा के प्रभावित क्षेत्रों में बिजली सेवाओं को सोमवार को बहाल कर दिया गया जबकि दूरसंचार सेवाओं के जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है.
कैबिनेट सचिव राजीव गौबा की अध्यक्षता में हुई राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति (एनसीएमसी) की बैठक में चक्रवात से प्रभावित पश्चिम बंगाल और ओडिशा में चलाये जा रहे राहत एवं पुनर्वास कार्यों का जायजा लिया.
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल में सात लोगों के हताहत होने, लगभग एक लाख मकानों और खड़ी फसलों के क्षतिग्रस्त होने की खबर है.
पढे़ं : मुंबई में दिखा चक्रवात 'वायु' का असर, तेज हवाओं के साथ गिरे पेड़