मुंबई :देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के ज्यादातर इलाकों में बिजली सेवा बहाल हो गई है. ग्रिड फेल होने के बाद कई इलाकों घंटो तक बिजली सप्लाई बंद हो गई थी. ब्रह्नमुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई और ट्रांसपोर्ट (BEST) ने बताया कि टाटा की इलेक्ट्रिक सप्लाई फेल होने के कारण मुंबई क्षेत्र में बिजली सप्लाई प्रभावित हुई. जानकारी के मुताबिक, अब मुंबई के कई इलाकों में बिजली सेवा और लोकल ट्रेन सेवा शुरू हो गई है.
पनवेल, माहिम, कोलाबा में बिजली सप्लाई शुरू हो गई है. वहीं लोकल ट्रेन सेवा शुरू हो गई है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बिजली संकट को लेकर ऊर्जा मंत्री नितिन राउत और बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह से बातचीत की. राज्य सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं.
नगर निकाय द्वारा संचालित आपदा नियंत्रण कक्ष ने कहा कि शहर के उपनगरीय इलाके कालवा में टाटा पावर द्वारा बिजली आपूर्ति में गड़बड़ी के चलते ऐसा हुआ है और बिजली आने में एक घंटे तक का वक्त लगेगा.
उधर, पश्चिम रेलवे ने कहा, 'टाटा पावर कंपनी के ग्रिड में गड़बड़ी के चलते सुबह करीब दस बजे बिजली आपूर्ति बाधित होने से चर्चगेट और बोरिवली के बीच ट्रेन सेवाएं रुक गईं. बिजली आपूर्ति बहाल होते ही सेवाएं फिर शुरू हो जाएंगी.'