चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव अपने अंतिम दौर में पहुंच रहा है. चुनाव प्रचार खत्म होने में अब गिनती के घंटे बचे हैं. लिहाजा, यहां के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के दिग्गज नेता जमकर रैलियां कर रहे हैं और जनता के बीच जा रहे हैं. इसी कड़ी में आज पीएम मोदी हरियाणा में दो रैलियों को संबोधित करेंगे. जबकि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की चुनावी रैली रद्द हो गई है. उनकी जगह अब राहुल गांधी जनसभा करेंगे.
- दोपहर 12.30 बजे गोहाना, सोनीपत
- दोपहर 2.30 बजे सेक्टर 1-4 ग्राउंड, हिसार
'जाट बाहुल इलाकों पर बीजेपी बनाना चाहती है दबदबा'
आपको बता दें कि इस चनाव बीजेपी जाट बहुल इलाकों में अपना दबदबा बढ़ाना चाहती है, जहां पिछले चुनाव में उसका प्रदर्शन काफी निराशाजनक था. पिछले विधानसभा चुनावों में बीजेपी के कई उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी. पीएम मोदी प्रचार अभियान के आखिरी दिन यानी शनिवार को सिरसा और रेवाड़ी में भी दो रैलियां करेंगे.
हरियाणा में सोनिया गांधी की पहली रैली
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी भी आज प्रचार करने हरियाणा की जनता के बीच आएंगी. आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी हरियाणा में रैली कर चुके हैं.