नई दिल्ली : चुनाव आयोग (Election Commission) ने सीबीएफसी को मंगलवार को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक के प्रमाणन की स्थिति के बारे में उसे सूचित करने को कहा.
सूत्रों ने कहा कि चुनाव आयोग ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) को पत्र लिखने का फैसला तब किया जब उच्चतम न्यायालय ने फिल्म के रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था.
बता दें कि सर्वोच्च न्यायालय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक की रिलीज पर रोक लगाने की मांग करने वाली याचिका को मंगलवार को खारिज कर दिया था. अदालत ने कहा कि याचिकाकर्ता की चिंता का हल करने के लिए उचित संस्था निर्वाचन आयोग है, क्योंकि यह एक संवैधानिक निकाय है.