दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पूरे देश में मनाई जा रही ईद, पीएम मोदी ने दी बधाई - eid fesitval muslim

भारत में कोरोना संक्रमण के कारण उत्पन्न लॉकडाउन के बीच ईद त्योहार मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को ईद-उल-फित्र की मुबारकबाद दी है. दूसरी तरफ मुस्लिम धर्मगुरुओं ने ईद मनाते समय लॉकडाउन नियमों का पालन करने की अपील की.

123
प्रतीकात्मक तस्वीर.

By

Published : May 25, 2020, 8:19 AM IST

Updated : May 25, 2020, 2:10 PM IST

नई दिल्ली : कोरोना वायरस की वजह से देशभर में लागू लॉकडाउन के बीच ईद-उल-फित्र का त्योहार आज मनाया जा रहा है. लॉकडाउन के चलते लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की गई है. जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने लोगों से सादगी से ईद मनाने और गरीब लोगों तथा अपने पड़ोसियों की मदद करने की अपील की.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित अन्य राजनीतिक दल के नेताओं ने लोगों को ईद की बधाई दी है.

प्रधानमत्री मोदी ने दी ईद की बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोमवार को ट्विटर पर देशवासियों को ईद की बधाई दी. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘ईद मुबारक, ईद उल फितर की आप सभी को बधाई. यह खास पर्व हम सभी के जीवन में भाईचारा और शांति लेकर आए. हर कोई खुश रहे स्वस्थ रहे.

राष्ट्रपति ने दी ईद की बधाई

ईद मुबारक! यह त्योहार प्रेम, शांति और भाईचारे का प्रतीक है। ईद पर हमें समाज के जरूरतमंद लोगों का दर्द बांटने और उनके साथ ख़ुशियाँ साझा करने की प्रेरणा मिलती है. आइए, इस मुबारक मौके पर हम ज़कात की भावना को मजबूत बनाएं और कोविड-19 की रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

राहुल गांधी ने दी ईद की बधाई

राहुल गांधी देशवासियों को ईद की बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया- आप सभी को ईद मुबारक!

मुस्लिम धर्मगुरुओं ने ईद मनाते समय लॉकडाउन नियमों का पालन करने की अपील की

दिल्ली के प्रमुख मुस्लिम धर्मगुरुओं ने रविवार को लोगों से अपील की कि वे ईद मनाते समय सामाजिक मेलजोल से दूरी के नियम पर अमल के साथ-साथ लॉकडाउन नियमों का पालन करें.

जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने लोगों से सादगी से ईद मनाने और गरीब लोगों तथा अपने पड़ोसियों की मदद करने की अपील की.

उन्होंने कहा, 'कोरोना वायरस के कारण ईद की नमाज पारंपरिक तौर पर अदा नहीं की जा सकेगी, लेकिन लोगों समझना चाहिये कि केवल सावधानी बरतने से ही वायरस को हराया जा सकता है.

फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने कहा कि चांद दिख गया है और सोमवार को ईद मनायी जाएगी. उन्होंने कहा, हमने लोगों से एक-दूसरे को गले लगाने और हाथ मिलाने से बचने के लिए कहा है.

कोरोना वायरस के प्रसार पर नियंत्रण के लिए देश में लॉकडाउन लागू हैं और मस्जिदों समेत तमाम धार्मिक स्थल बंद हैं। मुस्लिम धर्मगुरुओं ने लोगों से घर पर ही ईद की नमाज अदा करने का आग्रह किया है.

Last Updated : May 25, 2020, 2:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details