नई दिल्ली : कोरोना वायरस की वजह से देशभर में लागू लॉकडाउन के बीच ईद-उल-फित्र का त्योहार आज मनाया जा रहा है. लॉकडाउन के चलते लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की गई है. जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने लोगों से सादगी से ईद मनाने और गरीब लोगों तथा अपने पड़ोसियों की मदद करने की अपील की.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित अन्य राजनीतिक दल के नेताओं ने लोगों को ईद की बधाई दी है.
प्रधानमत्री मोदी ने दी ईद की बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोमवार को ट्विटर पर देशवासियों को ईद की बधाई दी. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘ईद मुबारक, ईद उल फितर की आप सभी को बधाई. यह खास पर्व हम सभी के जीवन में भाईचारा और शांति लेकर आए. हर कोई खुश रहे स्वस्थ रहे.
राष्ट्रपति ने दी ईद की बधाई
ईद मुबारक! यह त्योहार प्रेम, शांति और भाईचारे का प्रतीक है। ईद पर हमें समाज के जरूरतमंद लोगों का दर्द बांटने और उनके साथ ख़ुशियाँ साझा करने की प्रेरणा मिलती है. आइए, इस मुबारक मौके पर हम ज़कात की भावना को मजबूत बनाएं और कोविड-19 की रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
राहुल गांधी ने दी ईद की बधाई