हैदराबाद : सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक ने कोरोना महामारी में शिक्षकों की मदद के लिए नया फीचर एजुकेटर हब लॉन्च किया है. यह शिक्षकों को ऑनलाइन समुदाय बनाने के साथ संसाधनों की खोज करने में मदद करेगा.
कोविड-19 महामारी और लॉकडाउन के दौरान माता-पिता, शिक्षक और छात्रों को शिक्षण कार्य में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. स्कूल प्रबंधन से जुड़े लोग इस साल के शैक्षणिक सत्र में बदलाव की उम्मीद कर रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि शिक्षकों को समर्थन देने और लोगों को नए शैक्षणिक वर्ष नेविगेट करने में मदद करने व एक दूसरे की देखभाल करने के लिए एजुकेटर हब शुरू किया जा रहा है.
एजुकेटर हब में समावेशी वातावरण बनाने के लिए नस्लीय असमानताओं के बारे में छात्रों के साथ बात करने में शिक्षकों की मदद करने के लिए प्रासंगिक संगठनों की जानकारी और मार्गदर्शिकाएं भी शामिल होंगी.