दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सैंडलवुड ड्रग केस : सीपीआई (एम) सचिव का बेटा गिरफ्तार, जांच शुरू

सैंडलवुड ड्रग केस के संबंध में ई़डी ने सीपीआई (एम) केरल के सचिव के बेटे बिनीश कोडियारी को गिरफ्तार किया है. प्रवर्तन निदेशालय ने ड्रग पेडलर मोहम्मद अनूप को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जिसमें उसने कबूला है कि उसने नशीले पदार्थों की खरीदी-बिक्री की थी.

Sandalwood Drug Case karnataka
केरल के सचिव के बेटे बिनेश कोडियारी गिरफ्तार

By

Published : Oct 31, 2020, 12:13 PM IST

बेंगलुरु : सीपीआई (एम) केरल के सचिव कोडियारी बालाकृष्णन के बेटे बिनीश कोडियारी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया है. अदालत ने उसे ड्रग्स और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दो नवंबर तक हिरासत में भेज दिया है.

ईडी के अनुसार, बिनीश कोडियारी को गुरुवार को धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 (पीएमएलए) की धारा 19 (1) के तहत मनी लॉन्ड्रिंग के अपराध में गिरफ्तार किया था.

प्रवर्तन निदेशालय ने ड्रग पेडलर मोहम्मद अनूप को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसमें उसने स्वीकार किया कि वह नशीले पदार्थ की खरीदी, बिक्री में शामिल था और बिनीश के साथ जुड़ा हुआ था.

जांच के दौरान, यह पता चला है कि मोहम्मद अनूप, बिनीश के एक बेनामीदार है और उनके सभी वित्तीय सौदे बिनीश के निर्देश पर किए गए थे.

पढ़ें -कर्नाटक : ड्रग केस की सुनवाई कर रहे स्पेशल जज को मिला धमकी भरा पत्र

ईडी ने एक बयान में कहा कि अनूप कई बैंक खातों का संचालन कर रहा था. इसके साथ ही उसके खातों के लेन-देन की लंबी लिस्ट पुलिस के हाथ लगी है. इसके चलते ईडी अनूप से अभी और भी राज उगलवाने की कोशिश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details